ETV Bharat / state

देहरादून में 10 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार हुआ यूपी का मुकर्रम, छात्र थे ग्राहक

पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने एक स्मैक तस्कर को 102 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस तस्कर से अन्य व्यक्तियों के संबंध के बारे में जानकारी जुटा रही है. पुलिस के अनुसार मुकर्रम नाम का यूपी का ये तस्कर स्कूल-कॉलेज के छात्रों को महंगे दाम पर स्मैक बेचकर नशे का लती बनाता था.

Dehradun
स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 5:35 PM IST

देहरादून: राजधानी में पुलिस की ओर से नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में SOG और थाना पटेल नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान पुलिस को तस्कर के पास से मौके से 102 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत 10 लाख रुपए आंकी जा रही है.

दरअसल, पुलिस और SOG और पुलिस की संयुक्त टीम ने राजधानी में नशा तस्करी के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया था. मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने एक स्मैक तस्कर को पटेल नगर बाजार चौकी के पास से गिरफ्तार किया है. टीम ने तस्कर के पास से 10 लाख रुपए की कीमत की 102 ग्राम स्मैक भी बरामद की है. पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम मुकर्रम बताया है, जो कि उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के देवबंद का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: अमेरिका जाने से पहले गंगा में अठखेलियां कर रहे थे मुंबई के छात्र, डूबने से पहले का वीडियो देखिए

वहीं, SP सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि स्मैक तस्कर मुकर्रम ने कबूल किया है कि वो पिछले काफी समय से इस काम को अंजाम दे रहा है. सरिता ने बताया कि तस्कर भगवानपुर और बरेली से स्मैक खरीद कर लाता है और उसे दून के स्कूल और कॉलेज के छात्रों को महंगे दामों पर बेचता है. उन्होंने बताया कि स्मैक तस्कर राजधानी के जिन-जिन व्यक्तियों को स्मैक की सप्लाई करता है, उनके बारे में भी जानकारी जुटाकर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून: राजधानी में पुलिस की ओर से नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में SOG और थाना पटेल नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान पुलिस को तस्कर के पास से मौके से 102 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत 10 लाख रुपए आंकी जा रही है.

दरअसल, पुलिस और SOG और पुलिस की संयुक्त टीम ने राजधानी में नशा तस्करी के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया था. मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने एक स्मैक तस्कर को पटेल नगर बाजार चौकी के पास से गिरफ्तार किया है. टीम ने तस्कर के पास से 10 लाख रुपए की कीमत की 102 ग्राम स्मैक भी बरामद की है. पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम मुकर्रम बताया है, जो कि उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के देवबंद का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: अमेरिका जाने से पहले गंगा में अठखेलियां कर रहे थे मुंबई के छात्र, डूबने से पहले का वीडियो देखिए

वहीं, SP सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि स्मैक तस्कर मुकर्रम ने कबूल किया है कि वो पिछले काफी समय से इस काम को अंजाम दे रहा है. सरिता ने बताया कि तस्कर भगवानपुर और बरेली से स्मैक खरीद कर लाता है और उसे दून के स्कूल और कॉलेज के छात्रों को महंगे दामों पर बेचता है. उन्होंने बताया कि स्मैक तस्कर राजधानी के जिन-जिन व्यक्तियों को स्मैक की सप्लाई करता है, उनके बारे में भी जानकारी जुटाकर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.