लक्सर: कोतवाली पुलिस (Laksar Kotwali Police) ने पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार (prize crook arrested) किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अनिल है, जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के महतोली गांव (Laksar Mahtoli Village) का निवासी है. मंगलवार को लक्सर के नेहंदपुर गांव से आरोपी की गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार किए गए आरोपी पर लक्सर कोतवाली में धोखाधड़ी समेत आधा दर्जन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था.
आरोप है कि अनिल ने जून 2021 में अपने साथी उस्मान के साथ मिलकर सेठपुर निवासी एक ग्रामीण अनिल कुमार से धोखाधड़ी कर ट्रैक्टर ट्रॉली ले ली और आपस नहीं लौटाई. उसके बाद ग्रामीण अनिल कुमार ने ही दोनों आरोपियों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद अनिल फरार चल रहा था. इस बीच पुलिस ने आरोपी पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया था. मंगलवार को आरोपी को पुलिस ने नेहंदपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया है. सीओ विवेक कुमार (Laksar CO Vivek Kumar) ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की लंबे समय से तलाश चल रही है, जिस पर इनाम भी घोषित किया गया था. उन्होंने कहा कि पुलिस की सक्रियता से आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है.
पढ़ें-अंकिता हत्याकांड: कोर्ट में स्पेशल काउंसलर करेगा पैरवी, SIT ने शासन को भेजा पत्र
पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान: लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 31 वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. क्षेत्र में चलाए गए चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने 9 वाहन सीज किए और 22 वाहनों का चालान किया गया. लक्सर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर यातायात के नियमों का उलंघन करने वाले 31 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
हरिद्वार में चोरी का आरोपी गिरफ्तार: सिडकुल थाना पुलिस ने चोरी की घटना में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से चाकू भी बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी रवि उर्फ सिकंदर,हाल निवासी भगत सिंह चौक रेलवे लाइन के पास झुग्गी झोपड़ी ज्वालापुर की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा थ. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया. सिडकुल थाने के एसएसआई शहजाद अली ने टीम के साथ चेकिंग के दौरान आरोपी रवि को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया.