देहरादूनः प्रेमनगर क्षेत्र में पेट्रोल पंप सेल्समैन पर जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गया है. आरोपी का पुलिस ने शामली से दबोचा है. साथ ही घटना में इस्तेमाल दोनों लग्जरी कारें भी बरामद कर ली. इससे पहले दो आरोपियों को प्रेमनगर थाना पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. इस घटना में 12 से 13 आरोपी शामिल थे. जिसमें से तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.
बता दें कि बीती 2 अगस्त को हरिद्वार के खेडा शिकोहपुर निवासी कुलवेंद्र ने थाना प्रेमनगर में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि केरीगांव स्थित श्री कृष्णा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप में सेल्समैन है. मंगलवार की रात करीब करीब एक बजे वो एक वाहन में सीएनजी डाल रहा था. तभी एक गाड़ी आई और हॉर्न बजाने लगा. इस पर सेल्समैन ने लगातार हार्न न बजाने का आग्रह किया और पहली वाली गाड़ी में सीएनजी भरने के बाद उसकी गाड़ी में डालने की बात कही, लेकिन चालक बिना सीएनजी भरे ही वापस चला गया.
आरोप है कि थोड़ी देर बाद वो 10-12 लोगों को साथ लेकर आया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. ये भी आरोप है कि बदमाशों ने लोहे और स्टील की सामग्री से हमला कर दिया. जिसमें वो घायल हो गया. इसके बाद पीड़ित सेल्समैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की. गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें मौके पर दो वाहन से अज्ञात व्यक्तियों के आने और पीड़ित पर जानलेवा हमला करने के साक्ष्य मिले.
अब तक तीन आरोपी गिरफ्तारः वहीं, उन्हीं साक्ष्यों के आधार पर 3 अगस्त को आरोपी सूर्य प्रताप उर्फ प्रिंस और सागर को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से पूछताछ करने के बाद मुख्य आरोपी दीपक निवासी आर्यपुरी मोहल्ला कैराना शामली का नाम सामने आया. जिसे पुलिस की टीम ने कैराना शामली से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल दो कारें भी बरामद हुई है.
प्रेमनगर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया है कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 31 की रात प्रेमनगर स्थित कृष्णा पेट्रोल पंप पर वो सीएनजी भरवाने गया था. पेट्रोल पंप कर्मचारी से सीएनजी भरने को लेकर विवाद हो गया था. जिस पर आरोपी और उसके साथियों ने 2 वाहनों से आकर पेट्रोल पंप सेल्समैन पर जान से मारने की नियत से वहां पर रखे लोहे और स्टील की बैरिकेडिंग से हमला कर दिया.