ETV Bharat / state

पूर्व कैबिनेट मंत्री का बेटा गिरफ्तार, पुलिस से हुई नोकझोंक - कनक धनै गिरफ्तार

रायवाला पुलिस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै के बेटे कनक धनै समेत पांच लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.

rishikesh news
कनक धनै गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 3:53 PM IST

ऋषिकेशः पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै के बेटे कनक को रायवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि कनक कुछ लोगों के साथ सड़क की बदहाली को लेकर सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं, पुलिस ने पूर्व मंत्री के बेटे समेत पांच लोगों को भी गिरफ्तार करने का दावा किया है.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को रायवाला में खस्ताहाल सड़कों को लेकर पूर्व मंत्री दिनेश धनै के बेटे कनक धनै अपने साथ कुछ लोगों को लेकर सड़क पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो अपनी मांगों पर अड़े रहे. जिस पर उनकी पुलिस से नोकझोंक होने लगी.

ये भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्यपाल का संदेश, कहा- अपने-अपने घरों में करें योगाभ्यास

थाना प्रभारी हेमंत खंडूरी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें दिनेश धनै के बेटे कनक धनै भी शामिल हैं. इसके अलावा मनजीत नेगी, गौरव धनाई, राहुल, अभिषेक रावत को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है. आरोप है कि रायवाला से चार ग्रामसभा को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग बीते कई दिनों से खस्ताहाल है. जिसे लेकर मंत्री के बेटे ने जिम्मेदार महकमों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था.

ऋषिकेशः पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै के बेटे कनक को रायवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि कनक कुछ लोगों के साथ सड़क की बदहाली को लेकर सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं, पुलिस ने पूर्व मंत्री के बेटे समेत पांच लोगों को भी गिरफ्तार करने का दावा किया है.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को रायवाला में खस्ताहाल सड़कों को लेकर पूर्व मंत्री दिनेश धनै के बेटे कनक धनै अपने साथ कुछ लोगों को लेकर सड़क पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो अपनी मांगों पर अड़े रहे. जिस पर उनकी पुलिस से नोकझोंक होने लगी.

ये भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्यपाल का संदेश, कहा- अपने-अपने घरों में करें योगाभ्यास

थाना प्रभारी हेमंत खंडूरी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें दिनेश धनै के बेटे कनक धनै भी शामिल हैं. इसके अलावा मनजीत नेगी, गौरव धनाई, राहुल, अभिषेक रावत को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है. आरोप है कि रायवाला से चार ग्रामसभा को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग बीते कई दिनों से खस्ताहाल है. जिसे लेकर मंत्री के बेटे ने जिम्मेदार महकमों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.