ETV Bharat / state

अरमान हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी महिला गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 12, 2021, 9:54 PM IST

देहरादून में हुए अरमान हत्याकांड में शामिल एक और सह आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

police-arrested-another-co-accused-woman-involved-in-dehradun-armaan-murder-case
अरमान हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी महिला गिरफ्तार

देहरादून: थाना सेलाकुई पुलिस ने अरमान हत्याकांड मे गिरफ्तार आरोपी मुशीर से पूछताछ के बाद उसकी एक और महिला साथी काजन को आईटी पार्क से गिरफ्तार किया है. अवैध संबंधों के चलते हुए इस हत्याकांड में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

थाना सेलाकुई प्रभारी मनमोहन नेगी ने बताया कि मुशीर अली और किरण साहनी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय सीजेएम से पत्राचार कर अनुरोध किया गया था. पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो मुशीर ने बताया कि अरमान बार-बार उससे संपर्क कर रहा था. 2 दिसंबर को अरमान को अपने किराए के कमरे क्लेमेंट टाउन में बुलाया और किरण साहनी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.

अरमान की हत्या करने के बाद काजल नाम की लड़की जो आईटी पार्क देहरादून में रहती है उसको अपने कमरे पर बुलाया और घटना की सारी जानकारी उसे दी. जिसके बाद तीनों ने मिलकर अरमान के शव को ठिकाने लगाया. अरमान की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने में सहायता करने वाली एक अन्य महिला काजल का नाम पर काजल को आईटी पार्क क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.

क्या था मामला: बता दें 3 दिसंबर को आलम निवासी पीठलाली गली थाना सेलाकुई ने शिकायत दर्ज कराई की थी कि उनका 18 वर्षीय भांजा अरमान 2 दिसंबर को दोपहर घर से मोटर साइकिल से देहरादून अपना सामान लेने गया था, जो अब तक घर वापस नहीं लौटा है. जिसके बाद पुलिस ने अरमान की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज की. पुलिस ने गुमशुदा के मोबाइल की लोकेशन एवं सीडीआर प्राप्त कर लोकेशन के आधार पर 150 सीसीटीवी कैमरों की मदद से गुमशुदा की तलाश की. पुलिस टीम संदिग्ध नंबर की लोकेशन निकाली गई जो टर्नर रोड थाना क्लेमेंटटाउन क्षेत्र मिली. जिस पर मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर टर्नर रोड थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र मे जाकर दबिश दी गई. जहां से एक संदिग्ध व्यक्ति मुशीर अली को पकड़ा गया.

किस तरह हुआ प्यार: पकड़े गये मुशीर अली ने पूछताछ में बताया कि वह शंकरपुर सहसपुर में लगभग डेढ़ साल से किराए पर रहता था. वह कपड़े की दुकान चलाता था. उसकी पत्नी सर्फूनिशा को एक सड़क दुर्घटना में चोट लग गई थी. तब से वह मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. मुशीर की जान पहचान बबली बानो से हुई. जिससे उसने निकाह कर लिया. तब मुशीर पहली पत्नी सर्फूनिशा बच्चे सहित बबली बेगम शंकरपुर में ही किराए में रहने लगे.

मुशीर दुकान पर काम करने के लिए जाने लगा. घर के आस-पास प्रेशर कुकर ठीक करने वाला एक लड़का जिसका नाम अरमान था, वह भी आता जाता था. उसकी जान पहचान बबली बानो से हो गई. अरमान का अक्सर बबली बानो से मिलना जुलना चलता रहा. इस बात को लेकर मुशीर ने बबली बानो को काफी समझाया, लेकिन नहीं मानी. वह सर्फूनिशा से भी झगड़ा करती थी, बच्चों को भी मारती थी. जिसके कारण सर्फूनिशा अपने मायके चली गई. बबली बानो की दोस्ती किरण साहनी नाम की लड़की निवासी बिंदाल पुल देहरादून के साथ थी. मुशीर ने भी उससे जान पहचान निकाली. जिसके बाद उसने उससे दोस्ती कर ली. किरण साहनी को अरमान भी जानता था.

पढें- 50 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया वाहन जब्त

क्या था मामला: मुशीर ने 12 नवंबर 2021 को शंकरपुर सहसपुर से कमरा खाली कर दिया. मुस्लिम कॉलोनी गली नंबर 2 टर्नर रोड देहरादून में किराए पर रहने लगा. बबली बानो के साथ किरण साहनी भी कमरे पर आने लगी. मुशीर किरन साहनी से प्यार करने लगा. किरन साहनी भी मुशीर को चाहने लगी. मुशीर की पत्नी बबली बानो और अरमान के अवैध संबंध थे. जिससे मुशीर काफी गुस्से में था.

किस तरह दोनों को मौत के घाट उतारा: मुशीर और किरण साहनी ने मिलकर लगभग 20 दिन पहले बबली बानो को टर्नर रोड क्लिमेंट टाउन में किराए के कमरे पर मार कर उसकी हत्या कर दी. उसके शव को मुशीर और किरण साहनी ने मिलकर देहरादून से हरिद्वार टवेरा गाड़ी में ले जाकर पिरान कलियार रोड के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. मुशीर ने जब बबली बानो की हत्या की थी. तब मुशीर ने उसकी हत्या का वीडियो भी बनाया, जो अब भी मुशीर के मोबाइल में है. उसके बाद अरमान, मुशीर एवं किरण साहनी से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था.

दोनों ने मिलकर की अरमान की हत्या: 2 दिसंबर 2021 को अरमान ने मुशीर को फोन किया और मिलने के लिए कहा. मुशीर ने किरण साहनी से बात की और अरमान को भी रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया. उसके बाद मुशीर ने अरमान को देहरादून बुला दिया. अरमान दोपहर के आसपास अरमान मुशीर के किराए के कमरे टर्नर रोड देहरादून आया. प्लान के मुताबिक मुशीर ने अरमान को अपने किराए के कमरे में अंदर बुलाया. उसको किरण के साथ बात करने के लिए छोड़ दिया. मुशीर अंदर गया और ईंट से अरमान के सिर पर मारा, जिससे वो फर्श पर गिर गया. तब मुशीर और किरण साहनी ने चादर से अरमान का गला घोंटकर हत्या कर दी.

पढें- ऋषिकेश: चेन स्नेचिंग के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

हत्या करने के बाद दोनों ने अरमान का शव उसी चादर में लपेटकर एक प्लास्टिक के कट्टे में रखकर दिन के समय ही नेपाली फार्म तिराहा होते हुए पुराने पुल के नीचे फेंक दिया. अरमान का मोबाइल फोन किरण साहनी को लेकर कमरे से भेज दिया.

डीआईजी जन्मेजय खंड़ूडी ने बताया की गुमशुदा अरमान के शव का थाना रायवाला क्षेत्र अंतर्गत नेपाली फॉर्म तिराहा से आगे जंगल झाड़ियों से बरामद किया गया. मुशीर अली को मौके से और किरण साहनी को भी बिंदाल पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आरोपी की पत्नी के शव को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा.

देहरादून: थाना सेलाकुई पुलिस ने अरमान हत्याकांड मे गिरफ्तार आरोपी मुशीर से पूछताछ के बाद उसकी एक और महिला साथी काजन को आईटी पार्क से गिरफ्तार किया है. अवैध संबंधों के चलते हुए इस हत्याकांड में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

थाना सेलाकुई प्रभारी मनमोहन नेगी ने बताया कि मुशीर अली और किरण साहनी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय सीजेएम से पत्राचार कर अनुरोध किया गया था. पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो मुशीर ने बताया कि अरमान बार-बार उससे संपर्क कर रहा था. 2 दिसंबर को अरमान को अपने किराए के कमरे क्लेमेंट टाउन में बुलाया और किरण साहनी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.

अरमान की हत्या करने के बाद काजल नाम की लड़की जो आईटी पार्क देहरादून में रहती है उसको अपने कमरे पर बुलाया और घटना की सारी जानकारी उसे दी. जिसके बाद तीनों ने मिलकर अरमान के शव को ठिकाने लगाया. अरमान की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने में सहायता करने वाली एक अन्य महिला काजल का नाम पर काजल को आईटी पार्क क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.

क्या था मामला: बता दें 3 दिसंबर को आलम निवासी पीठलाली गली थाना सेलाकुई ने शिकायत दर्ज कराई की थी कि उनका 18 वर्षीय भांजा अरमान 2 दिसंबर को दोपहर घर से मोटर साइकिल से देहरादून अपना सामान लेने गया था, जो अब तक घर वापस नहीं लौटा है. जिसके बाद पुलिस ने अरमान की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज की. पुलिस ने गुमशुदा के मोबाइल की लोकेशन एवं सीडीआर प्राप्त कर लोकेशन के आधार पर 150 सीसीटीवी कैमरों की मदद से गुमशुदा की तलाश की. पुलिस टीम संदिग्ध नंबर की लोकेशन निकाली गई जो टर्नर रोड थाना क्लेमेंटटाउन क्षेत्र मिली. जिस पर मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर टर्नर रोड थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र मे जाकर दबिश दी गई. जहां से एक संदिग्ध व्यक्ति मुशीर अली को पकड़ा गया.

किस तरह हुआ प्यार: पकड़े गये मुशीर अली ने पूछताछ में बताया कि वह शंकरपुर सहसपुर में लगभग डेढ़ साल से किराए पर रहता था. वह कपड़े की दुकान चलाता था. उसकी पत्नी सर्फूनिशा को एक सड़क दुर्घटना में चोट लग गई थी. तब से वह मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. मुशीर की जान पहचान बबली बानो से हुई. जिससे उसने निकाह कर लिया. तब मुशीर पहली पत्नी सर्फूनिशा बच्चे सहित बबली बेगम शंकरपुर में ही किराए में रहने लगे.

मुशीर दुकान पर काम करने के लिए जाने लगा. घर के आस-पास प्रेशर कुकर ठीक करने वाला एक लड़का जिसका नाम अरमान था, वह भी आता जाता था. उसकी जान पहचान बबली बानो से हो गई. अरमान का अक्सर बबली बानो से मिलना जुलना चलता रहा. इस बात को लेकर मुशीर ने बबली बानो को काफी समझाया, लेकिन नहीं मानी. वह सर्फूनिशा से भी झगड़ा करती थी, बच्चों को भी मारती थी. जिसके कारण सर्फूनिशा अपने मायके चली गई. बबली बानो की दोस्ती किरण साहनी नाम की लड़की निवासी बिंदाल पुल देहरादून के साथ थी. मुशीर ने भी उससे जान पहचान निकाली. जिसके बाद उसने उससे दोस्ती कर ली. किरण साहनी को अरमान भी जानता था.

पढें- 50 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया वाहन जब्त

क्या था मामला: मुशीर ने 12 नवंबर 2021 को शंकरपुर सहसपुर से कमरा खाली कर दिया. मुस्लिम कॉलोनी गली नंबर 2 टर्नर रोड देहरादून में किराए पर रहने लगा. बबली बानो के साथ किरण साहनी भी कमरे पर आने लगी. मुशीर किरन साहनी से प्यार करने लगा. किरन साहनी भी मुशीर को चाहने लगी. मुशीर की पत्नी बबली बानो और अरमान के अवैध संबंध थे. जिससे मुशीर काफी गुस्से में था.

किस तरह दोनों को मौत के घाट उतारा: मुशीर और किरण साहनी ने मिलकर लगभग 20 दिन पहले बबली बानो को टर्नर रोड क्लिमेंट टाउन में किराए के कमरे पर मार कर उसकी हत्या कर दी. उसके शव को मुशीर और किरण साहनी ने मिलकर देहरादून से हरिद्वार टवेरा गाड़ी में ले जाकर पिरान कलियार रोड के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. मुशीर ने जब बबली बानो की हत्या की थी. तब मुशीर ने उसकी हत्या का वीडियो भी बनाया, जो अब भी मुशीर के मोबाइल में है. उसके बाद अरमान, मुशीर एवं किरण साहनी से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था.

दोनों ने मिलकर की अरमान की हत्या: 2 दिसंबर 2021 को अरमान ने मुशीर को फोन किया और मिलने के लिए कहा. मुशीर ने किरण साहनी से बात की और अरमान को भी रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया. उसके बाद मुशीर ने अरमान को देहरादून बुला दिया. अरमान दोपहर के आसपास अरमान मुशीर के किराए के कमरे टर्नर रोड देहरादून आया. प्लान के मुताबिक मुशीर ने अरमान को अपने किराए के कमरे में अंदर बुलाया. उसको किरण के साथ बात करने के लिए छोड़ दिया. मुशीर अंदर गया और ईंट से अरमान के सिर पर मारा, जिससे वो फर्श पर गिर गया. तब मुशीर और किरण साहनी ने चादर से अरमान का गला घोंटकर हत्या कर दी.

पढें- ऋषिकेश: चेन स्नेचिंग के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

हत्या करने के बाद दोनों ने अरमान का शव उसी चादर में लपेटकर एक प्लास्टिक के कट्टे में रखकर दिन के समय ही नेपाली फार्म तिराहा होते हुए पुराने पुल के नीचे फेंक दिया. अरमान का मोबाइल फोन किरण साहनी को लेकर कमरे से भेज दिया.

डीआईजी जन्मेजय खंड़ूडी ने बताया की गुमशुदा अरमान के शव का थाना रायवाला क्षेत्र अंतर्गत नेपाली फॉर्म तिराहा से आगे जंगल झाड़ियों से बरामद किया गया. मुशीर अली को मौके से और किरण साहनी को भी बिंदाल पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आरोपी की पत्नी के शव को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.