देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी लगवाने नाम पर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पशुलोक कॉलोनी निर्मल ब्लॉक लेन नंबर 4 ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
आरोपी पर पहले भी देहरादून के पटेल नगर थाने और हरिद्वार जिले में भी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है. पुलिस ने बताया कि 19 मार्च 2022 को पंकज सिंह ने पुलिस को इस मामले में जुड़ी एक शिकायत दी थी. शिकायत में पंकज सिंह ने आरोप लगाया था कि प्रदीप उनियाल ने उसे खाद्य विभाग में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया था.
पढ़ें- बागेश्वर पुलिस ने फरार इनामी बदमाश को मध्य प्रदेश से दबोचा, संपत्ति हो चुकी कुर्क
पंकज सिंह का आरोप है कि झांसे में आकर उसने 10 लाख रुपए खाद्य विभाग के लिए और उसके दोस्त किशन सिंह ने कृषि विभाग में नौकरी लगवाने के लिए प्रदीप उनियाल 4 लाख 20 हजार रुपए दिए गए. पंकज सिंह का कहना है कि पैसे देने के बाद भी उन दोनों की नौकरी नहीं लग पाई. न ही उनके पैसे वापस किए गए. उल्टा पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी प्रदीप उनियाल के खिलाफ थाना पटेल नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया.
थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच करने के बाद आरोपों की पुष्टि हुई, जिस के क्रम में प्रदीप उनियाल को काफी तलाश किया गया, लेकिन प्रदीप उनियाल लगातार पुलिस से बचने के लिए फरार चलता रहा. जिसके बाद अभियुक्त प्रदीप उनियाल के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त किए गए. इसके बाद पुलिस ने प्रदीप उनियाल निवासी पशुलोक कॉलोनी निर्मल ब्लॉक लेन नंबर 4 ऋषिकेश जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया.