देहरादूनः पुलिस ने यूपीसीएल का डुप्लीकेट चेक लगाने वाले आरोपी को हरदोई से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अनुचित लाभ कमाने के उद्देश्य से अपने खाते में 23 लाख का डुप्लीकेट चेक पंजाब नेशनल बैंक तालकटोरा में लगाया था. वहीं, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि लेखाकार संजीव कुमार ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPCL) से टेंडर पूरा होने के बाद अधिशासी अभियंता को मिलने वाले चेक को आरोपी अजय बाजपेई की ओर सेडुप्लीकेट चेक तैयार किया गया.
साथ ही बताया कि आरोपी ने 23 लाख का चेक अनुचित लाभ कमाने के उद्देश्य कूटरचित और धोखाधड़ी से पंजाब नेशनल बैंक तालकटोरा और पंजाब नेशनल बैंक लखनऊ में लगाया. वहीं, संजीव कुमार शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया.
ये भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस: हर साल 25% युवा हो रहे नशे की लत का शिकार, युवतियां भी पीछे नहीं
थाना कैंट प्रभारी मणिभूषण नेगी ने बताया कि आरोपी अजय बाजपेई के खाते में राशि क्रेडिट करा दिया गया था, लेकिन बैंक प्रबंधन को शक होने के बाद कुछ दिनों बाद बैंक की ओर से यह धनराशि डिबेट कर दी गई थी. पुलिस की ओर से आरोपी की डिटेल बैंक से ली गई तो कुछ गड़बड़झाला सामने आया.
वहीं, जब पुलिस दिए गए पते पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी आरोपी का पता नहीं लग पाया, लेकिन पुलिस की टीम ने 25 जून को हरदोई से आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने डुप्लीकेट चेक और असली चेक को कब्जे में ले लिया है. साथ ही आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.