ऋषिकेश: तीर्थ नगरी में नशे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए पुलिस द्वारा मुहिम चलाई जा रही है. इसी मुहिम के तहत आज ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को 13 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अवैध नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. ऋषिकेश में इस अभियान का असर देखने को भी मिल रहा है. रविवार को ऋषिकेश पुलिस ने देहरादून रोड स्थित रेलवे ब्रिज के पास वाहनों की चेकिंग करते हुए एक वाहन को रोका तो उसमें पुलिस को 13 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई.
ये भी पढ़ें: सहपाठी युवक ने युवती की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर की आपत्तिजनक टिप्पणी
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि अवैध नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर उसे जेल भेज दिया गया है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.