देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बावजूद कई लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. लोग नियमों का उल्लंघन कर बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को भी पुलिस ने प्रदेश भर में 22 मुकदमे दर्ज किए. साथ ही 977 लोगों को गिरफ्तार भी किया.
दरअसल, कई लोग कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिन्हें न तो पुलिस प्रशासन का खौफ है न ही कोरोना का डर. जो बिना कारण सड़कों पर निकल रहे हैं और नियमों को तोड़ रहे हैं. पुलिस भी कार्रवाई करने से पीछे नहीं है. अभी तक प्रदेशभर में 4,125 मुकदमे डिजास्टर और महामारी एक्ट समेत अन्य धाराओं में दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि, राज्य में 46,779 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः रुड़की जेल वायरल वीडियो मामला, कुख्यात चीनू पंडित के परिजनों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
वहीं, अनलॉक-1.0 के तहत राज्य में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक ढील दी गई है. बावजूद कई लोग नियमों को दरकिनार कर रहे हैं. प्रदेश भर में पुलिस ने लॉकडाउन नियम तोड़ने के मामले में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 85,471 वाहनों का चालान किया है, जबकि 9,376 छोटे-बड़े वाहनों को सीज करने के साथ ही 5.06 करोड़ रुपये संयोजन शुल्क के रूप में वसूला है.