देहरादूनः रायपुर थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 8 शराबियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 32 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान कर 8500 रुपए जुर्माना वसूला है. वहीं, इस कार्रवाई से शराबियों में हड़कंप मचा रहा.
दरअसल, देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर की ओर से सार्वजनिक स्थल में हुड़दंग और शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में रायपुर थाना पुलिस ने रिंग रोड, चुना भट्टा, थाना रायपुर बाजार स्थित शराब के ठेके के आसपास सार्वजनिक खुले स्थान पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तीन टीमें गठित की थी.
वहीं, पुलिस की टीम ने रिंग रोड, चुना भट्टा और रायपुर बाजार में सार्वजनिक खुले स्थानों, दुकानों में शराब पीने और शराब पीकर उपद्रव करने वाले लोगों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान शराब पीकर उपद्रव करने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने वाले 32 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान किया है. इनसे पुलिस ने 8500 रुपए का जुर्माना भी वसूला है.
पुलिस ने इन्हें दबोचाः रायपुर थाना प्रभारी कुंदन राम में बताया कि एसएसपी दलीप कुंवर के निर्देश पर थाना क्षेत्र में हुड़दंग करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस बार पुलिस ने शराब पीकर उपद्रव करने वाले 8 लोगों को जिनमें वीरेंद्र सिंह, राजेश कुमार, नंदकिशोर, राजू साहनी, राहुल कुमार, मोहित कुमार, रजत कटारिया और सौरभ सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में नाबालिग छात्रा का अपहरण, पुलिस ने लड़की को किया बरामद, महिला समेत 4 लोग अरेस्ट