ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस के सत्यापन अभियान में मिले 2424 संदिग्ध, सात गिरफ्तारियां - चारधाम यात्रा

उत्तराखंड में बाहरी व्यक्तियों की घुसपैठ को पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है. अभी तक पुलिस के सत्यापन अभियान में 2,424 संदिग्ध लोग मिले हैं. जिसमें 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं, ऑपरेशन मर्यादा के तहत भी 5032 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है.

Police Arrested 7 Suspected people
7 संदिग्ध गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 8:47 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में सत्यापन अभियान (verification drive in Uttarakhand जारी है. बीते 21 अप्रैल से चलाए जा रहे अभियान के तहत अभी तक 61,418 लोगों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है. सत्यापन के दौरान 2,424 संदिग्ध व्यक्ति भी मिले. जिनमें से 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बाकी लोगों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न एक्ट में कार्रवाई की है.

बता दें कि उत्तराखंड में बाहरी व्यक्तियों की घुसपैठ की सूचना पर पुलिस ने सत्यापन अभियान शुरू किया है. चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) को सुरक्षित बनाने और शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तराखंड में कार्यरत एवं निवास कर रहे लोगों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. जिसमें रेड़ी/ठेली लगाने वालों और किरायदारों का वेरिफिकेशन भी किया जा रहा है. पुलिस वेरिफिकेशन में संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं.

डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक, उत्तराखंड में अभी तक 61 हजार 418 लोगों का भौतिक सत्यापन किया गया है, जिसमें 2424 लोग संदिग्ध मिले हैं. जिसमें 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके अलावा ऑपरेशन मर्यादा (Operation Maryada) के तहत 21 अप्रैल से अभी तक पूरे प्रदेश में 5032 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे 9 लाख 61 हजार 750 रुपए जुर्माना वसूला गया है.

ये भी पढ़ेंः नैनीताल में बाहरी घुसपैठ को लेकर पुलिस अलर्ट, सत्यापन अभियान के तहत मिले 400 संदिग्ध

बता दें कि तीर्थ स्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रहे, इसके लिए भी उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा अभियान चलाया है. इस विशेष अभियान के तहत तीर्थ स्थलों और गंगा किनारों पर हुड़दंग व मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जा रहा है. साथ ही पर्यटक स्थलों पर गंदगी करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, उत्तराखंड में रोजाना उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल, पंजाब व हरियाणा जैसे राज्यों से लोगों की आवाजाही लगी रहती है. ऐसे में कई बार आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी दूसरे राज्यों में वारदातों को अंजाम देने के बाद उत्तराखंड में पहचान छुपाकर प्रवेश कर जाते हैं. ऐसे कई मामले हैं जब उत्तर प्रदेश, हरियाणा पंजाब के कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी उत्तराखंड से हुई है. यही कारण है कि इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले प्रदेश में पहचान कर रहने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है.

देहरादूनः उत्तराखंड में सत्यापन अभियान (verification drive in Uttarakhand जारी है. बीते 21 अप्रैल से चलाए जा रहे अभियान के तहत अभी तक 61,418 लोगों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है. सत्यापन के दौरान 2,424 संदिग्ध व्यक्ति भी मिले. जिनमें से 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बाकी लोगों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न एक्ट में कार्रवाई की है.

बता दें कि उत्तराखंड में बाहरी व्यक्तियों की घुसपैठ की सूचना पर पुलिस ने सत्यापन अभियान शुरू किया है. चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) को सुरक्षित बनाने और शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तराखंड में कार्यरत एवं निवास कर रहे लोगों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. जिसमें रेड़ी/ठेली लगाने वालों और किरायदारों का वेरिफिकेशन भी किया जा रहा है. पुलिस वेरिफिकेशन में संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं.

डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक, उत्तराखंड में अभी तक 61 हजार 418 लोगों का भौतिक सत्यापन किया गया है, जिसमें 2424 लोग संदिग्ध मिले हैं. जिसमें 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके अलावा ऑपरेशन मर्यादा (Operation Maryada) के तहत 21 अप्रैल से अभी तक पूरे प्रदेश में 5032 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे 9 लाख 61 हजार 750 रुपए जुर्माना वसूला गया है.

ये भी पढ़ेंः नैनीताल में बाहरी घुसपैठ को लेकर पुलिस अलर्ट, सत्यापन अभियान के तहत मिले 400 संदिग्ध

बता दें कि तीर्थ स्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रहे, इसके लिए भी उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा अभियान चलाया है. इस विशेष अभियान के तहत तीर्थ स्थलों और गंगा किनारों पर हुड़दंग व मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जा रहा है. साथ ही पर्यटक स्थलों पर गंदगी करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, उत्तराखंड में रोजाना उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल, पंजाब व हरियाणा जैसे राज्यों से लोगों की आवाजाही लगी रहती है. ऐसे में कई बार आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी दूसरे राज्यों में वारदातों को अंजाम देने के बाद उत्तराखंड में पहचान छुपाकर प्रवेश कर जाते हैं. ऐसे कई मामले हैं जब उत्तर प्रदेश, हरियाणा पंजाब के कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी उत्तराखंड से हुई है. यही कारण है कि इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले प्रदेश में पहचान कर रहने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.