ऋषिकेश: तीर्थनगरी में अवैध नशे की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. अभियान के तहत पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की तस्करी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
पढ़ें: उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर क्रैश: कैप्टन रंजीत लाल को मिला था 'हिल रत्न' अवॉर्ड, जानिए क्यों ?
पुलिस ने चेकिंग के दौरान मनसा देवी रेलवे फाटक के पास से आरोपियों की गिरफ्तार की. इनके पास से पुलिस ने 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की. आरोपी पिछले काफी समय से कच्ची शराब की तस्करी कर रहे थे.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि अवैध कच्ची शराब की तस्करी की शिकायत पिछले काफी समय से मिल रही थी. जिसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
पुलिस के अनुसार सभी आरोपी अलग-अलग स्थानों पर शराब की तस्करी करने के लिए जा रहे थे. आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.