देहरादून: थाना राजपुर पुलिस ने जीआरडी कॉलेज से छह कंप्यूटर चोरी हो गए थे. पुलिस ने तीन घंटे के अंदर दो आरोपियों को कंप्यूटर के साथ मैक्स अस्पताल से पहले स्थित पट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
बता दें कि, 12 अगस्त को अंकित अहलूवालिया निवासी जीआरडी ग्रुप ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 11 अगस्त को जीआरडी कॉलेज से अज्ञात व्यक्तियों ने पीछे की ओर से खिड़की की जाली काटकर 6 कंप्यूटरों को चोरी कर लिया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की.
पुलिस की ओर से एक एक टीम गठित की गई. गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि देर रात जीआरडी कॉलेज से जो 6 कंप्यूटर चोरी हुए हैं, उन कंप्यूटर को आरोपी थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत मैक्स अस्पताल से पहले स्थित पट्रोल पंप के पास कच्चे मार्ग पर बेचने की फिराक में खड़े हैं.
पढ़ें: उत्तराखंड STF ने 'गजनी' को किया गिरफ्तार, कई डकैतियों का रहा है मास्टरमाइंड
सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि दो लोग कंप्यूटर के साथ वहां मौजूद है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों का नाम कपिल और अंकित है. आरोपियों के कब्जे से 6 कंप्यूटर बरामद किए गए हैं.
थाना राजपुर प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि चोरी करने वाले आरोपी दिन में कबाड़ की दिखावटी फेरी लगाते हुए रेकी कर घरों को चिन्हित कर लेते हैं. जिसके बाद ये मौका देखकर खिड़की या फिर दरवाजा को आरी से काटकर या ताला तोड़कर घर आदि में रखे सामान पर हाथ साफ कर लेते हैं. साथ ही चोरी के सामान को कम दामों पर इधर-उधर बेच देते हैं.