देहरादून: शहर में पुलिस चेकिंग के दौरान दो फौजियों और पुलिस के बीच तनाव की घटना सामने आई है. आरोप है कि फौजियों ने पुलिस वालों के साथ गाली गलौज और मारपीट की. वहीं उनमें से एक पीएमओ में तैनात NSG कमांडो बताया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार बीती देर रात बाइक सवार प्रदीप सिंह और कुलदीप रिस्पना की ओर जा रहे थे. जोगीवाला बैरियर के पास पुलिस चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवकों को रोका गया. लेकिन उन्होंने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी. जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया. पुलिस का आरोप है कि दोनों युवकों ने उनके साथ गाली गलौज और हाथापाई की. वहीं एक युवक खुद को एनएसजी कमांडो बता रहा है.
पढ़ें- खुशखबरीः विजय हजारे ट्रॉफी में फ्री रहेगी एंट्री, 10 टीमों के बीच होंगे 45 मैच
नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि दोनों युवकों में एक युवक कुलदीप एनएसजी कमांडो है, जो वर्तमान में दिल्ली पीएमओ की सिक्योरिटी में तैनात है. वहीं दूसरा युवक प्रदीप आर्मी में है. पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही दोनों को नोटिस देकर छोड़ दिया गया.