देहरादून: हाईकोर्ट के आदेशों के बाद देहरादून में अतिक्रमण हटाओ अभियान की एक बार फिर से शुरुआत हो गई है. आज दिनभर राजधानी में प्रशासन और पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. जगह-जगह अतिक्रमण ध्वस्त किए गए. हालांकि, इस बीच प्रशासनिक अधिकारियों को दुकानदारों का विरोध भी झेलना पड़ा.
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में देहरादून शहर भर को 6 जोन में बांटा गया है.सभी जोन में क्षेत्रधिकारी स्तर के अधिकारियों की तैनाती की गई है. बता दें कि दो साल पहले भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. शहर में दो साल पहले सैंकड़ों की संख्या में चिन्हित जगहों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला था.
चकराता रोड, सहारनपुर रोड, हरिद्वार रोड, रायपुर रोड, राजपुर रोड और गांधी रोड में अभियान चलाकर तमाम अतिक्रमण तोड़े गए थे. लेकिन बीच में ही इस अभियान को रोकना पड़ा. ऐसे में दो साल बाद कई जगहों पर अतिक्रमण के निशान हट जाने से प्रशासन की टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व में 1489 जगहों पर चिन्हीकरण किया गया था. इन सभी अतिक्रमण को एक हफ्ते के अंदर प्रशासन द्वारा हटाया जायेगा.
पढ़ेंः फिर चर्चाओं में नगर पालिका दुगड्डा, निजी भूमि पर बना दिया शौचालय
प्रेम नगर में व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का विरोध किया गया. जिससे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कई बार बाधित हुई. व्यापारियों ने कहा कि हम सभी को इसके लिए समय दिया जाना चाहिए था, जो नहीं दिया गया. कई जगहों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी.
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि पूरे शहर को 6 जोन में बांटा गया है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुरुष और महिला पीएसी की तैनाती की गई है.