ETV Bharat / state

राष्ट्रपति का उत्तराखंड दौरा: पुलिस-प्रशासन और खुफिया विभाग अलर्ट पर, अधिकारियों ने की ब्रीफिंग

28 नवंबर को राष्ट्रपति पतंजलि विवि. के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. उनके दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन की युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं.

police-administration-and-intelligence-department-alerted-about-presidents-visit
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर अलर्ट हुआ पुलिस-प्रशासन और खुफिया विभाग
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 10:42 PM IST

देहरादून: रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(President Ram Nath Kovind) के देहरादून,हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन और खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है. दौरे के दौरान सुरक्षा इंतजामों को देखते हुए आज बीफ्रिंग की गई. सुरक्षा व्यवस्था में नियुक्त किये गये सभी पुलिस बलों की आज डीआईजी गढ़वाल और प्रशासनिक अधिकारियों ने देव संस्कृति विश्विद्यालय और देहरादून में ब्रीफिंग की गयी. ब्रीफिंग के दौरान राष्ट्रपति के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई.

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का हरिद्वार दौरा प्रस्तावित हैं. हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. जिसको लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

वहीं, डीआइजी गढ़वाल ने ड्यूटी में लगने वाले सभी पुलिस बलों को निर्देशित किया कि वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 3 घंटा पहले अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें. ड्यूटी स्थल व उसके आस पास के स्थान को भली-भांति चेक कर लिया जाए. कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल अधिकारियों को दी जाए. केवल अधिकृत व्यक्तियों और उनके वाहनों को ही कार्यक्रम स्थल के अन्दर जाने की अनुमति दी जाए.

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहित निकालेंगे आक्रोश रैली, 27 तारीख को मनाएंगे काला दिवस

वीवीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखी जाए. इसके अलावा ड्यूटी पर लगने वाले सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल ना किया जाए. न ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को छोड़ा जाए. ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- रद्द हो सकता है देवस्थानम बोर्ड, एक-दो दिन में धामी सरकार करेगी बड़ा ऐलान

डीआईजी गढ़वाल ने बताया कि सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने साथ वर्दी और सादे में लगने वाले सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चेक कर उन्हें ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ करेंगे. साथ ही मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह एयरपोर्ट, कार्यक्रम स्थल व उसके आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए कॉम्बिंग और चेकिंग कराएंगे. आसपास स्थित ऊंचे भवनों, पानी की टंकियों आदि की बीडीएस और डाग स्क्वायड टीम से सघन चेकिंग कर वहां पर आवश्यक पुलिस बल को नियुक्त करेंगे.

देहरादून: रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(President Ram Nath Kovind) के देहरादून,हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन और खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है. दौरे के दौरान सुरक्षा इंतजामों को देखते हुए आज बीफ्रिंग की गई. सुरक्षा व्यवस्था में नियुक्त किये गये सभी पुलिस बलों की आज डीआईजी गढ़वाल और प्रशासनिक अधिकारियों ने देव संस्कृति विश्विद्यालय और देहरादून में ब्रीफिंग की गयी. ब्रीफिंग के दौरान राष्ट्रपति के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई.

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का हरिद्वार दौरा प्रस्तावित हैं. हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. जिसको लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

वहीं, डीआइजी गढ़वाल ने ड्यूटी में लगने वाले सभी पुलिस बलों को निर्देशित किया कि वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 3 घंटा पहले अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें. ड्यूटी स्थल व उसके आस पास के स्थान को भली-भांति चेक कर लिया जाए. कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल अधिकारियों को दी जाए. केवल अधिकृत व्यक्तियों और उनके वाहनों को ही कार्यक्रम स्थल के अन्दर जाने की अनुमति दी जाए.

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहित निकालेंगे आक्रोश रैली, 27 तारीख को मनाएंगे काला दिवस

वीवीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखी जाए. इसके अलावा ड्यूटी पर लगने वाले सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल ना किया जाए. न ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को छोड़ा जाए. ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- रद्द हो सकता है देवस्थानम बोर्ड, एक-दो दिन में धामी सरकार करेगी बड़ा ऐलान

डीआईजी गढ़वाल ने बताया कि सभी नोडल पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने साथ वर्दी और सादे में लगने वाले सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चेक कर उन्हें ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ करेंगे. साथ ही मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह एयरपोर्ट, कार्यक्रम स्थल व उसके आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए कॉम्बिंग और चेकिंग कराएंगे. आसपास स्थित ऊंचे भवनों, पानी की टंकियों आदि की बीडीएस और डाग स्क्वायड टीम से सघन चेकिंग कर वहां पर आवश्यक पुलिस बल को नियुक्त करेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

brifing
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.