देहरादूनः पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में क्राइम तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन मर्डर, लूट, रेप, चोरी आदि की घटनाएं सामने आ रही है. इसकी तस्दीक आंकड़े कर रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि एक अगस्त से लेकर अब तक 291 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. जबकि, एक जनवरी 2021 से लेकर अब तक 2,292 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है. वहीं, तीन सालों में 312 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जा चुका है.
दरअसल, उत्तराखंड पुलिस की ओर से अपराधियों और माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए बीती 1 अगस्त से 2 महीने का विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार शुरू किया. इस ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत अब तक एक महीने के भीतर 101 मुकदमे पंजीकृत किए गए. जिसके तहत 219 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ेंः 30 घंटे में पांच हत्याओं से दहला उत्तराखंड, दो का हुआ खुलासा, तीन की जांच बनी चुनौती
वहीं, उत्तराखंड पुलिस ने 1 जनवरी 2021 से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. जिसमें 2,320 मुकदमे पंजीकृत किए. जिसके तहत 4,222 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जबकि, आपराधिक घटनाओं में शामिल 2,292 आरोपियों को गिरफ्तार कर काल कोठरी में भेजा गया.
एक जनवरी 2021 से लेकर अब तक पुलिस की कार्रवाई
- भूमि और भवन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 1,471 भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर शिकंजा कसा गया. जिसके तहत 74 भू माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है.
- गंभीर अपराधों जैसे रंगदारी और उद्यापन के 183 मामलों में पुलिस कार्रवाई की गई. जिसमें से 30 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
- सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी के 314 मामले सामने आए. जबकि, किट्टी-चिटफंड-पोंजी स्कीम के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ 302 मामलों में पुलिस कार्रवाई कर चुकी है.
- परीक्षा अधिनियम के तहत 139 नकल माफियाओं पर कार्रवाई की गई है. जिसके तहत 74 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया.
- वहीं, फर्जी डिग्री और शैक्षिक प्रमाण पत्र में 115 आरोपियों पर कार्रवाई की गई.
- विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले 111 आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की.
- फर्जी लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले 100 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, जिन्हें पुलिस ने हवालात पहुंचाया.
- सरकारी सेवक यानी नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 31 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की.
- सरकारी सेवक गबन के नाम पर 51 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
- पेशेवर अपराधियों की ओर से हत्या और हत्या का प्रयास करने पर 37 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा गया.
- लूट और डकैती करने वाले 1257 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
- फिरौती के लिए अपहरण करने और धमकी देने वाले 32 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई पुलिस ने की.
- रेप करने वाले 47 आरोपियों के हाथों में पुलिस ने हथकड़ी पहनाई और सलाखों के पीछे पहुंचाया.
- वहीं, दवाइयों में मिलावट करने वाले 32 आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की.
3 साल में 312 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्टः उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि बीते 3 सालों में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. जिसके तहत 312 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया. जिसमें 175 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत अधिग्रहित की गई. उन्होंने कहा कि अपराध के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है.