मसूरी: नए साल पर हुड़दंग करने वाले लोगों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने विभिन्न धाराओं में 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, चार कारों को भी सीज किया गया है. साथ ही मसूरी के घंटाघर स्थित होटल आशीर्वाद संचालक के विरुद्ध जिलाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप है. होटल में न्यू ईयर की पार्टी करने और डीजे बजाने के आरोप में महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि 31 दिसंबर की देर रात्रि हुड़दंग करने वाले 12 लोगों के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है. 7 व्यक्तियों को 151 सीआरपीसी के तहत, 3 व्यक्तियों को पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत और 2 व्यक्ति को 185 एमवी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. वहीं, एक व्यक्ति पर कार धारा-83 पुलिस अधिनियम 2007 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया. इसके साथ ही 4 वाहनों को भी सीज किया गया है.
पढ़ेंः बाजपुर मामले पर DGP सख्त, कहा- वर्दी की आड़ में गुंडागर्दी वाले नहीं बख्शे जाएंगे
मसूरी कोतवाल ने बताया कि नए साल के जश्न को लेकर कई लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा भी गया. पुलिस द्वारा पूर्व में नए साल को लेकर एक्शन प्लान तैयार किया गया था, जो कामयाब रहा. उच्चाधिकारियों के आदेश पर ट्रैफिक प्लान तैयार किया जायेगा. उन्होने बताया कि थर्टी फर्स्ट लाइट पर मसूरी गुरुद्वारे चौक पर हंगामा कर रहे चारों युवकों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि इन युवकों की कुछ लोगों के साथ हाथापाई भी हुई है. जिसमें दो युवक घायल हुए हैं.
उन्होंने कहा कि आरोपी युवकों की कार को सीज कर दिया गया है और उनके खिलाफ एमबी एक्ट मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.