मसूरीः रुड़की जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसके तहत कैंपटी पुलिस ने कच्ची शराब को लेकर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने सुराशुं पूल के पास से एक युवक को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस ने मंगलवार देर रात कैंपटी क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा. कैंपटी पुलिस इंचार्ज कविता रानी ने बताया कि शराब माफियों के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में कच्ची शराब का काफी चलन है. आमतौर पर ग्रामीण विवाह समारोह में कच्ची शराब परोसते हैं. ऐसे में उनकी धरपकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही है. साथ ही लोगों को जागरुक किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कच्ची शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. कच्ची शराब को लेकर किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी.
गौर हो कि बीते गुरुवार रात को रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बालूपुर गांव में तेरहवीं के कार्यक्रम में कच्ची शराब पीने से 100 से ज्यादा मौतें हो गई थीं. जिसके बाद से ही अभी तक मौत का सिलसिला जारी है. अब तक सैकड़ों लोगों की मौतें हो चुकी है. इस घटना के बाद से कई गांवों में हाहाकार मचा हुआ है.