देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर हैं. सभी पार्टियों के दिग्गज चुनावी मैदान में कूदे हैं. वहीं, अमित शाह के चुनावी दंगल में कूदने के बाद अब पीएम मोदी भी मोर्चा संभालेंगे.
आगामी 10, 11 और 12 फरवरी को पीएम मोदी की जनसभाएं होंगी. इस दौरान प्रधानमंत्री श्रीनगर, अल्मोड़ा और रुद्रपुर दौरे पर रहेंगे और यहां जनसभाएं करेंगे. पीएम मोदी 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे विशेष विमान से श्रीनगर पहुंचेंगे. यहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे. 11 फरवरी को पीएम अल्मोड़ा और 12 फरवरी को रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
पढ़ें: मुस्लिम विवि को लेकर PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- वो तुष्टिकरण का जहर फैला रहे हैं
वर्चुअल जनसभा को किया संबोधित: वहीं, उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद हुई अपनी पहली वर्चुअल रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के 14 विधानसभा क्षेत्रों की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र एवं राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों को देश व उत्तराखंड के विकास में डबल ब्रेक लगाने वाली सरकार बताया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड के सपनों का गला घोंटने, इस राज्य को विकास की दौड़ में पीछे करने और देश की सुरक्षा को दांव पर लगाने का पाप किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस पवित्र देवभूमि में तुष्टिकरण का जहर घोलने का प्रयास कर रही है.
कांग्रेस नेता यूनिवर्सिटी के नाम पर जो तुष्टीकरण कर रहे हैं, वह जनता की आंख खोलने को काफी है. प्रधानमंत्री ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना समेत अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए राज्य के विकास के लिए डबल इंजन के महत्व को रेखांकित भी किया.