देहरादून: जोशीमठ में भू धंसाव विकराल रूप ले रहा है, जिससे स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. वहीं उत्तराखंड सरकार भू धंसाव को लेकर गंभीर नजर आ रही हैं. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जोशीमठ भू धंसाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर विस्तृत जानकारी ली और पूछा कि कितने लोग इससे प्रभावित हुए हैं, कितना नुकसान हुआ, लोगों के विस्थापन के लिए क्या किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने जोशीमठ को बचाने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.
जोशीमठ शहर में हो रहे भू-धंसाव के हालातों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद नजर बनाए हुए हैं. पीएम मोदी ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फोन किया. उन्होंने इस पूरे मामले पर सीएम धामी से पूरे 10 मिनट तक जोशीमठ के हालातों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर जोशीमठ के हालातों को लेकर जानकारी ली. उन्होंने सभी पहलुओं पर विचार मंथन करने को कहा है. साथ ही प्रधानमंत्री ने हर संभव मदद देने की बात कही है.
पढे़ं- जोशीमठ में आशियाने को बचाने की जंग, सूबे में शुरू हुई राजनीति
गौर हो कि जोशीमठ में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं और लगातार दरारें बढ़ने से लोग खौफजदा हैं.इस आपदा के आतंक के निशान यहां हर स्थानीय चेहरे पर दिख रहे हैं. लोगों के घर, कॉलोनियां और होटल खाली कराए जा रहे हैं. जिला प्रशासन हर स्थित पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं जोशीमठ में जानमाल की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने अहम कदम उठाया है. शहर के लगभग डेढ़ किलोमीटर के भू धंसाव प्रभावित क्षेत्र को आपदाग्रस्त घोषित किया गया है. वहीं शहर में भवनों की नींव कमजोर होने की वजह से घरों और मकानों में दरारें दिखाई दे रही हैं. सरकारी एजेंसी ने अभी तक पानी का सैंपल नहीं लिया है और सैंपल को फिलहाल जांच के लिए भेजा गया है.सरकारी एजेंसी भू धंसाव की हर पहलू से जांच कर रही है.