ETV Bharat / state

...तो इस बार विशेष वजह से PM मोदी आ रहे केदारनाथ और बदरीनाथ धाम - PM Modi Kedarnath tour

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही उत्तराखंड दौरे (PM Narendra Modi visit to Uttarakhand) पर आ सकते हैं. इस बार पीएम मोदी केदारनाथ धाम के साथ-साथ बदरीनाथ धाम भी जाएंगे. हालांकि, उनके दौरे की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसके बावजूद उनके दौरे को लेकर शासन-प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है.

PM Narendra Modi
पीएम मोदी
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 1:17 PM IST

Updated : Apr 23, 2022, 1:46 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम के कपाट खुलते ही केदारनाथ और बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार फिर दौरा प्रस्तावित है. पीएम के दौरे को लेकर शासन-प्रशासन सभी आवश्यक तैयारियों में जुटे है. हालांकि, अभी PM मोदी के दौरे को लेकर अधिकारिक पुष्टि नहीं है.

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इसलिए केदारनाथ धाम आ रहे हैं क्योंकि उनकी भगवान शिव में अटूट आस्था है. साथ ही उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत से दोबारा बीजेपी सरकार की बनी है. इसलिए PM मोदी खुद केदारधाम पहुंचकर संचालित विकास कार्यों को निरीक्षण करेंगे और उसे गति देने का निर्देश देंगे.

बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार बदरीनाथ धाम भी पहुंचेंगे क्योंकि बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत कायाकल्प किया जा रहा है. ऐसे में पीएम मोदी बदरीनाथ धाम पहुंचकर विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे. साथ ही जल्द से जल्द विकास कार्य को गुणवत्ता पूर्वक संपन्न कराने के निर्देश भी देंगे.
पढ़ें- अनुच्छेद 370, CAA, ट्रिपल तलाक के बाद अब कॉमन सिविल कोड की बारी : अमित शाह

PM मोदी की निगरानी में हुए पुनर्निर्माण कार्य: साल 2013 में आई आपदा में केदारनाथ मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया था. आपदा के अगले साल केंद्र की सत्ता में बीजेपी की सरकार आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्निर्माण कार्यों का जिम्मा लिया. केदारनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य PM मोदी की ही देखरेख में हुए. पीएम मोदी ने यहां चलाई गई परियोजनाओं की प्रगति की लगातार समीक्षा और निगरानी की.

प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी पहली 3 मई, 2017 को केदारनाथ पहुंचे थे. इसके बाद पीएम मोदी 20 अक्टूबर को फिर से केदारनाथ पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए 700 करोड़ रुपये की पांच बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. इसके बाद पीएम मोदी 7 नवंबर, 2018 को तीसरी बार केदारनाथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया था. पीएम मोदी चौथी बार 18 मई 2019 को बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे थे.

ये है बदरीनाथ धाम का मास्टर प्लान: केदारनाथ धाम की तर्ज पर बदरीनाथ धाम को भी संवारा जा रहा है. बदरीनाथ मास्टर प्लान को 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. केदारनाथ की तर्ज पर बदरीनाथ धाम को विकसित करने के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत 424 करोड़ का मास्टर प्लान तैयार किया गया है. तीन चरणों में बदरीनाथ में सुविधाओं के लिए बुनियादी ढांचे का विकास किया जाना है.

मास्टर प्लान के तहत बदरीनाथ मंदिर के चारों ओर श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधाओं को बेहतर कर अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाना है. बदरीनाथ धाम में पहले चरण में शेष नेत्र व बद्रीश झील का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. दूसरे चरण में बदरीनाथ मुख्य मंदिर व उसके आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. वहीं, अंतिम चरण में मंदिर से शेष नेत्र झील को जोड़ने वाले आस्था पथ का निर्माण कार्य प्रस्तावित है.

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम के कपाट खुलते ही केदारनाथ और बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार फिर दौरा प्रस्तावित है. पीएम के दौरे को लेकर शासन-प्रशासन सभी आवश्यक तैयारियों में जुटे है. हालांकि, अभी PM मोदी के दौरे को लेकर अधिकारिक पुष्टि नहीं है.

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इसलिए केदारनाथ धाम आ रहे हैं क्योंकि उनकी भगवान शिव में अटूट आस्था है. साथ ही उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत से दोबारा बीजेपी सरकार की बनी है. इसलिए PM मोदी खुद केदारधाम पहुंचकर संचालित विकास कार्यों को निरीक्षण करेंगे और उसे गति देने का निर्देश देंगे.

बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार बदरीनाथ धाम भी पहुंचेंगे क्योंकि बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत कायाकल्प किया जा रहा है. ऐसे में पीएम मोदी बदरीनाथ धाम पहुंचकर विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे. साथ ही जल्द से जल्द विकास कार्य को गुणवत्ता पूर्वक संपन्न कराने के निर्देश भी देंगे.
पढ़ें- अनुच्छेद 370, CAA, ट्रिपल तलाक के बाद अब कॉमन सिविल कोड की बारी : अमित शाह

PM मोदी की निगरानी में हुए पुनर्निर्माण कार्य: साल 2013 में आई आपदा में केदारनाथ मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया था. आपदा के अगले साल केंद्र की सत्ता में बीजेपी की सरकार आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्निर्माण कार्यों का जिम्मा लिया. केदारनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य PM मोदी की ही देखरेख में हुए. पीएम मोदी ने यहां चलाई गई परियोजनाओं की प्रगति की लगातार समीक्षा और निगरानी की.

प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी पहली 3 मई, 2017 को केदारनाथ पहुंचे थे. इसके बाद पीएम मोदी 20 अक्टूबर को फिर से केदारनाथ पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए 700 करोड़ रुपये की पांच बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. इसके बाद पीएम मोदी 7 नवंबर, 2018 को तीसरी बार केदारनाथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया था. पीएम मोदी चौथी बार 18 मई 2019 को बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे थे.

ये है बदरीनाथ धाम का मास्टर प्लान: केदारनाथ धाम की तर्ज पर बदरीनाथ धाम को भी संवारा जा रहा है. बदरीनाथ मास्टर प्लान को 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. केदारनाथ की तर्ज पर बदरीनाथ धाम को विकसित करने के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत 424 करोड़ का मास्टर प्लान तैयार किया गया है. तीन चरणों में बदरीनाथ में सुविधाओं के लिए बुनियादी ढांचे का विकास किया जाना है.

मास्टर प्लान के तहत बदरीनाथ मंदिर के चारों ओर श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधाओं को बेहतर कर अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाना है. बदरीनाथ धाम में पहले चरण में शेष नेत्र व बद्रीश झील का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. दूसरे चरण में बदरीनाथ मुख्य मंदिर व उसके आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. वहीं, अंतिम चरण में मंदिर से शेष नेत्र झील को जोड़ने वाले आस्था पथ का निर्माण कार्य प्रस्तावित है.

Last Updated : Apr 23, 2022, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.