ETV Bharat / state

PM ने कोरोना के हालात पर सीएम तीरथ से की बात, हरसंभव मदद का आश्वासन - PM Modi took information about corona conditions

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना के हालातों को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बात की.

pm-modi-took-information-about-corona-conditions-in-uttarakhand
पीएम मोदी ने जाना उत्तराखंड का हाल
author img

By

Published : May 9, 2021, 3:11 PM IST

Updated : May 9, 2021, 5:03 PM IST

देहरादून: कोरोना महामारी के दौरान उत्तराखंड में बिगड़ रहे हालातों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बात की है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से राज्य की स्थितियों की जानकारी ली. साथ ही पीएम मोदी ने राज्य सरकार की तरफ से उठाए जा रहे हैं कदमों के बारे में भी बातचीत की है.

प्रदेश में कोरोना महामारी के आंकड़ों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर राज्य सरकार चिंतित है. इन आंकड़ों में देश के बड़े शहरों को भी पीछे छोड़ने के चलते देहरादून जिला इस समय सबसे ज्यादा प्रभावित दिख रहा है. शायद यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बातचीत की. इस दौरान उत्तराखंड में संक्रमण के हालातों को लेकर स्थितियों को जाना.

पढ़ें- लंदन पहुंचे पूनावाला बोले- वैक्सीन के लिए मिलीं धमकियां, जल्द करेंगे बड़ा ऐलान

इस दौरान प्रधानमंत्री ने राज्य में संक्रमण को लेकर राज्य सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदम पर भी बातचीत की. उधर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने न केवल राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हालातों को प्रधानमंत्री के सामने रखा. बल्कि सरकार आने वाले दिनों में इन आंकड़ों को कम करने के लिए क्या कदम उठाने वाली है. इस पर भी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी. माना जा रहा कि राज्य सरकार सोमवार से राज्य में सख्ती को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है.

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों ने मुश्किलें बढ़ा दी है. राज्य सरकार भी संक्रमण पर काबू पाने के लिए लगातार कोशिशों में जुटी हुई है और इसी के तहत कुछ कड़े कदम भी उठाए जा सकते हैं.

देहरादून: कोरोना महामारी के दौरान उत्तराखंड में बिगड़ रहे हालातों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बात की है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से राज्य की स्थितियों की जानकारी ली. साथ ही पीएम मोदी ने राज्य सरकार की तरफ से उठाए जा रहे हैं कदमों के बारे में भी बातचीत की है.

प्रदेश में कोरोना महामारी के आंकड़ों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर राज्य सरकार चिंतित है. इन आंकड़ों में देश के बड़े शहरों को भी पीछे छोड़ने के चलते देहरादून जिला इस समय सबसे ज्यादा प्रभावित दिख रहा है. शायद यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बातचीत की. इस दौरान उत्तराखंड में संक्रमण के हालातों को लेकर स्थितियों को जाना.

पढ़ें- लंदन पहुंचे पूनावाला बोले- वैक्सीन के लिए मिलीं धमकियां, जल्द करेंगे बड़ा ऐलान

इस दौरान प्रधानमंत्री ने राज्य में संक्रमण को लेकर राज्य सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदम पर भी बातचीत की. उधर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने न केवल राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हालातों को प्रधानमंत्री के सामने रखा. बल्कि सरकार आने वाले दिनों में इन आंकड़ों को कम करने के लिए क्या कदम उठाने वाली है. इस पर भी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी. माना जा रहा कि राज्य सरकार सोमवार से राज्य में सख्ती को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है.

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों ने मुश्किलें बढ़ा दी है. राज्य सरकार भी संक्रमण पर काबू पाने के लिए लगातार कोशिशों में जुटी हुई है और इसी के तहत कुछ कड़े कदम भी उठाए जा सकते हैं.

Last Updated : May 9, 2021, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.