ETV Bharat / state

केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की PM ने की समीक्षा, CM ने शिलान्यास कार्यक्रम के लिए किया आमंत्रित - पुष्कर सिंह धामी

पीएम नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की. सीएम धामी ने पीएम मोदी को केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी दी. वहीं, सीएम धामी ने पीएम मोदी को केदारपुरी में फेज-II के 113.92 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है.

dehradun
देहरादू न
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 10:38 PM IST

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की. वहीं केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर मार्गदर्शन के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया और प्रेजेंटेशन के जरिए प्रधानमंत्री को पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी दी.

पीएम ने की निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की समीक्षाः मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की. उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाए जाने और वासुकीताल क्षेत्र के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों को भी नए लोकेशन के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए. प्रधानमंत्री ने स्थानीय जन भावनाओं के अनुरूप ईशानेश्वर मंदिर के पुनर्निर्माण, आस्था चौक पर 'ऊँ'कार की प्रतिमा स्थापित करने, शंकराचार्य समाधि एवं शिव उद्यान के डिजाइन में जन भावनाओं के अनुरूप संशोधन करने के निर्देश दिए.

पीएम मोदी ने की केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा

पीएम को शिलान्यास कार्यक्रम के लिए आमंत्रणः सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारपुरी में फेज-II के 113.92 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने हेतु प्रधानमंत्री से समय देने का आग्रह किया. इस संबंध में प्रधानमंत्री द्वारा शीघ्र समय निर्धारण हेतु आश्वासन दिया. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केदारनाथ में 2013 में आई आपदा के बाद प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केदारपुरी, एक नई सुरक्षित और सुविधा युक्त धार्मिक एवं आध्यात्मिक नगरी के रूप में निर्मित हो रही है.

ये भी पढ़ेंः रक्षाबंधन पर आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तोहफा, दिए जाएंगे एक-एक हजार रुपए

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि स्थानीय स्थापत्य कला, नवीन तकनीकी के इस्तेमाल, ठोस अपशिष्ट निस्तारण व्यवस्था के साथ केदारनाथ धाम सुनियोजित आधुनिक संसाधनों से युक्त इको फ्रेंडली टाउन के रूप में विकसित हो रही है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को यह भी अवगत कराया कि बदरीनाथ धाम को स्मार्ट हिलटाउन के रूप में विकसित करने के लिए प्रथम चरण के 245 करोड़ की योजना के कार्यों को शुरू करने के लिए 22 राजकीय भवनों को अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्णय राज्य की कैबिनेट द्वारा लिया जा चुका है. इससे कार्यों में अब तेजी आ सकेगी.

मुख्य सचिव ने निर्माण कार्यों के प्रोग्रेस की दी जानकारी: मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि केदारनाथ पुनर्निर्माण के पहले चरण के कार्य पूर्ण हो चुके हैं. जिसमें टेंपल प्लाजा, अराइवल प्लाजा, मंदाकिनी और सरस्वती नदी पर सुरक्षा दीवार निर्माण, 5 घाटों का निर्माण, मंदाकिनी रिवर फ्रंट के कार्य, 5 गेस्ट हाउसों का निर्माण, 3 ध्यान गुफाओं का निर्माण पूर्ण हो चुका है. आदि शंकराचार्य की गुफा का निर्माण कार्य गतिमान है. जबकि, द्वितीय चरण में 113.92 करोड़ के 13 कार्यों पर भी कार्रवाई गतिमान है.

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की. वहीं केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर मार्गदर्शन के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया और प्रेजेंटेशन के जरिए प्रधानमंत्री को पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी दी.

पीएम ने की निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की समीक्षाः मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की. उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाए जाने और वासुकीताल क्षेत्र के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों को भी नए लोकेशन के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए. प्रधानमंत्री ने स्थानीय जन भावनाओं के अनुरूप ईशानेश्वर मंदिर के पुनर्निर्माण, आस्था चौक पर 'ऊँ'कार की प्रतिमा स्थापित करने, शंकराचार्य समाधि एवं शिव उद्यान के डिजाइन में जन भावनाओं के अनुरूप संशोधन करने के निर्देश दिए.

पीएम मोदी ने की केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा

पीएम को शिलान्यास कार्यक्रम के लिए आमंत्रणः सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारपुरी में फेज-II के 113.92 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने हेतु प्रधानमंत्री से समय देने का आग्रह किया. इस संबंध में प्रधानमंत्री द्वारा शीघ्र समय निर्धारण हेतु आश्वासन दिया. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केदारनाथ में 2013 में आई आपदा के बाद प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केदारपुरी, एक नई सुरक्षित और सुविधा युक्त धार्मिक एवं आध्यात्मिक नगरी के रूप में निर्मित हो रही है.

ये भी पढ़ेंः रक्षाबंधन पर आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तोहफा, दिए जाएंगे एक-एक हजार रुपए

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि स्थानीय स्थापत्य कला, नवीन तकनीकी के इस्तेमाल, ठोस अपशिष्ट निस्तारण व्यवस्था के साथ केदारनाथ धाम सुनियोजित आधुनिक संसाधनों से युक्त इको फ्रेंडली टाउन के रूप में विकसित हो रही है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को यह भी अवगत कराया कि बदरीनाथ धाम को स्मार्ट हिलटाउन के रूप में विकसित करने के लिए प्रथम चरण के 245 करोड़ की योजना के कार्यों को शुरू करने के लिए 22 राजकीय भवनों को अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्णय राज्य की कैबिनेट द्वारा लिया जा चुका है. इससे कार्यों में अब तेजी आ सकेगी.

मुख्य सचिव ने निर्माण कार्यों के प्रोग्रेस की दी जानकारी: मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि केदारनाथ पुनर्निर्माण के पहले चरण के कार्य पूर्ण हो चुके हैं. जिसमें टेंपल प्लाजा, अराइवल प्लाजा, मंदाकिनी और सरस्वती नदी पर सुरक्षा दीवार निर्माण, 5 घाटों का निर्माण, मंदाकिनी रिवर फ्रंट के कार्य, 5 गेस्ट हाउसों का निर्माण, 3 ध्यान गुफाओं का निर्माण पूर्ण हो चुका है. आदि शंकराचार्य की गुफा का निर्माण कार्य गतिमान है. जबकि, द्वितीय चरण में 113.92 करोड़ के 13 कार्यों पर भी कार्रवाई गतिमान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.