ETV Bharat / state

PM मोदी ने की लक्ष्य सेन और वंदना कटारिया की तारीफ, सपोर्ट में भीड़ ने जलाई फ्लैश लाइट, कही ये बात

PM Modi Pithoragarh Visit पिथौरागढ़ में पीएम मोदी ने बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया की तारीफ की. साथ ही उनके सपोर्ट में भीड़ से मोबाइल की फ्लैश लाइट भी जलवाई. खास बात ये रही कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भाइयों और बहनों की जगह परिवारजनों कहकर लोगों को संबोधित किया. Badminton Player Lakshya Sen

PM Narendra Modi Praised Badminton Player Lakshya Sen And Hockey Player Vandana Kataria
PM मोदी ने लक्ष्य सेन और वंदना कटारिया की तारीफ
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 12, 2023, 5:35 PM IST

PM मोदी ने की लक्ष्य सेन और वंदना कटारिया की तारीफ

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी धार्मिक यात्रा पूरी कर पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में उत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि उत्तराखंड जैसे छोटे से राज्य के खिलाड़ी मेडल ला रहे हैं. उन्होंने जनता से खिलाड़ियों के सपोर्ट में फ्लैश लाइट जलाने की आग्रह किया. जिस पर भीड़ ने फ्लैश लाइट जलाई. वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि लक्ष्य सेन उनके लिए बाल मिठाई भी लेकर आते हैं.

  • Uttarakhand's progress and wellbeing of its citizens are at the core of our government's mission. Speaking at inauguration and foundation stone laying ceremony of development works in Pithoragarh. https://t.co/JcBRkhMR0M

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिथौरागढ़ में पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान अपनी बातों से उत्तराखंड के लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने अपने संबोधन में भाइयों और बहनों नहीं, बल्कि मेरे परिवारजनों कहकर उत्तराखंड की जनता को संबोधित किया. प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने अपने संबोधन में गढ़वाल राइफल से लेकर लक्ष्य सेन, उत्तराखंड के लोक नृत्य से लेकर यहां के खानपान का जिक्र किया. साथ ही ये भी बताया कि आखिरकार वो चंपावत के मायावती आश्रम क्यों नहीं जा पाए?

Badminton Player Lakshya Sen
बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन

वंदना और लक्ष्य का किया जिक्रः पीएम मोदी ने कहा कि एशियन गेम्स में इस बार भारत के खिलाड़ियों ने 100 से ज्यादा पदक जीते हैं. उनमें उत्तराखंड के रहने वाले लक्ष्य सेन और वंदना कटारिया शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यह बड़े गौरव की बात है कि उत्तराखंड जैसे छोटे से राज्य से 8 खिलाड़ी एशियन गेम्स में प्रतिभाग कर रहे हैं. इतना ही नहीं कुमाऊं के रहने वाले लक्ष्य सेन ने मेडल जीतकर न केवल देश बल्कि, उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में हरिद्वार की रहने वाली हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार है, जब भारत के खिलाड़ियों ने तमाम सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने आदि कैलाश में लगाया ध्यान, शंख और डमरू बजाकर की शिव भक्ति

जब जलवा दी मोबाइल की लाइटः तालियां की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम तब गूंजने लगा, जब पीएम मोदी ने ये कहा कि कुमाऊं के रहने वाले लक्ष्य सेन जब-जब उनसे मुलाकात करते हैं या उनका परिवार उनसे मिलता है तो अल्मोड़ा की बाल मिठाई लाना नहीं भूलते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यहां की बाल मिठाई बेहद स्वादिष्ट है. लक्ष्य सेन भी जानते हैं कि मुझे बाल मिठाई कितनी पसंद है. पीएम मोदी ने उत्तराखंड के खिलाड़ियों के सम्मान में लोगों से अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने का आग्रह किया.

पीएम मोदी के आग्रह पर तमाम स्टेडियम में लोगों ने फ्लैश लाइट जला दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह उन खिलाड़ियों के सपोर्ट में है, जो दूसरे देश में भारत के लिए खेल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा. यहां के युवाओं का दशक होगा और यहां के खिलाड़ियों का दशक होगा.
ये भी पढ़ेंः एशियन गेम्स से मेडल लेकर लौटी 'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया, हरकी पैड़ी पर की मां गंगा की पूजा

कौन हैं लक्ष्य सेनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन का जिक्र किया, वो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं. 20 साल की उम्र में अपने नाम कई किताब कर चुके हैं. लक्ष्य सेन अपने पिता की देखरेख में ट्रेंड हुए हैं. जूनियर लेवल में उन्होंने अपना लोहा मनवाया है, लक्ष्य सेन की प्रतिभा का आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि जब वो महज 15 साल के थे, तब वो अंडर 19 में चैंपियन बन गए थे.

वंदना कटारिया के बारे में जानिएः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदना कटारिया का भी अपने संबोधन में जिक्र किया. वंदना कटारिया भारतीय हॉकी टीम की सबसे तेज सरदार खिलाड़ी हैं. साल 2013 में देश के लिए सबसे ज्यादा और सफल गोल करने का खिताब भी उनके नाम है. उन्हें हैट्रिक गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. हरिद्वार के एक छोटे से गांव में रहने वाली वंदना कटारिया ने एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीता है.

PM मोदी ने की लक्ष्य सेन और वंदना कटारिया की तारीफ

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी धार्मिक यात्रा पूरी कर पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में उत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि उत्तराखंड जैसे छोटे से राज्य के खिलाड़ी मेडल ला रहे हैं. उन्होंने जनता से खिलाड़ियों के सपोर्ट में फ्लैश लाइट जलाने की आग्रह किया. जिस पर भीड़ ने फ्लैश लाइट जलाई. वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि लक्ष्य सेन उनके लिए बाल मिठाई भी लेकर आते हैं.

  • Uttarakhand's progress and wellbeing of its citizens are at the core of our government's mission. Speaking at inauguration and foundation stone laying ceremony of development works in Pithoragarh. https://t.co/JcBRkhMR0M

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिथौरागढ़ में पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान अपनी बातों से उत्तराखंड के लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने अपने संबोधन में भाइयों और बहनों नहीं, बल्कि मेरे परिवारजनों कहकर उत्तराखंड की जनता को संबोधित किया. प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने अपने संबोधन में गढ़वाल राइफल से लेकर लक्ष्य सेन, उत्तराखंड के लोक नृत्य से लेकर यहां के खानपान का जिक्र किया. साथ ही ये भी बताया कि आखिरकार वो चंपावत के मायावती आश्रम क्यों नहीं जा पाए?

Badminton Player Lakshya Sen
बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन

वंदना और लक्ष्य का किया जिक्रः पीएम मोदी ने कहा कि एशियन गेम्स में इस बार भारत के खिलाड़ियों ने 100 से ज्यादा पदक जीते हैं. उनमें उत्तराखंड के रहने वाले लक्ष्य सेन और वंदना कटारिया शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यह बड़े गौरव की बात है कि उत्तराखंड जैसे छोटे से राज्य से 8 खिलाड़ी एशियन गेम्स में प्रतिभाग कर रहे हैं. इतना ही नहीं कुमाऊं के रहने वाले लक्ष्य सेन ने मेडल जीतकर न केवल देश बल्कि, उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में हरिद्वार की रहने वाली हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार है, जब भारत के खिलाड़ियों ने तमाम सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने आदि कैलाश में लगाया ध्यान, शंख और डमरू बजाकर की शिव भक्ति

जब जलवा दी मोबाइल की लाइटः तालियां की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम तब गूंजने लगा, जब पीएम मोदी ने ये कहा कि कुमाऊं के रहने वाले लक्ष्य सेन जब-जब उनसे मुलाकात करते हैं या उनका परिवार उनसे मिलता है तो अल्मोड़ा की बाल मिठाई लाना नहीं भूलते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यहां की बाल मिठाई बेहद स्वादिष्ट है. लक्ष्य सेन भी जानते हैं कि मुझे बाल मिठाई कितनी पसंद है. पीएम मोदी ने उत्तराखंड के खिलाड़ियों के सम्मान में लोगों से अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने का आग्रह किया.

पीएम मोदी के आग्रह पर तमाम स्टेडियम में लोगों ने फ्लैश लाइट जला दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह उन खिलाड़ियों के सपोर्ट में है, जो दूसरे देश में भारत के लिए खेल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा. यहां के युवाओं का दशक होगा और यहां के खिलाड़ियों का दशक होगा.
ये भी पढ़ेंः एशियन गेम्स से मेडल लेकर लौटी 'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया, हरकी पैड़ी पर की मां गंगा की पूजा

कौन हैं लक्ष्य सेनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन का जिक्र किया, वो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं. 20 साल की उम्र में अपने नाम कई किताब कर चुके हैं. लक्ष्य सेन अपने पिता की देखरेख में ट्रेंड हुए हैं. जूनियर लेवल में उन्होंने अपना लोहा मनवाया है, लक्ष्य सेन की प्रतिभा का आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि जब वो महज 15 साल के थे, तब वो अंडर 19 में चैंपियन बन गए थे.

वंदना कटारिया के बारे में जानिएः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदना कटारिया का भी अपने संबोधन में जिक्र किया. वंदना कटारिया भारतीय हॉकी टीम की सबसे तेज सरदार खिलाड़ी हैं. साल 2013 में देश के लिए सबसे ज्यादा और सफल गोल करने का खिताब भी उनके नाम है. उन्हें हैट्रिक गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. हरिद्वार के एक छोटे से गांव में रहने वाली वंदना कटारिया ने एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.