देहरादून/हल्द्वानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी है. जिसमें कुमाऊं मंडल का लालकुआं रेलवे स्टेशन और हर्रावाला रेलवे स्टेशन शामिल है. लालकुआं स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक, रेलवे के अधिकारी और भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. वहीं, हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह शामिल हुए.
सीएम धामी ने पीएम मोदी की तारीफ: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार में 9 लाख 40 हजार करोड़ का भारी भरकम बजट रेलवे को पहले ही दिया गया है. सभी स्टेशनों को आधुनिक किया जा रहा है. 24 लाख 500 करोड़ की लागत से नए स्टेशनों का विकास होना है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत रेल का हमें तोफा मिला है. ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का 40 प्रतिशत कार्य हो गया है और जल्द ही पहाड़ पर रेल चलेगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा हर सेक्टर में कार्य किया जा रहा है. रेलवे को विपक्ष द्वारा राजनीति की नजर से देखा जाता था, लेकिन अब इसका स्वरूप बदल रहा है. स्वच्छ भारत अभियान का असर भी रेलवे पर पड़ रहा है. जिसका नतीजा है कि सभी स्टेशनों को साफ देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड रेलवे के तीनों स्टेशनों के लाभ यहां की जनता को मिलेगा.
-
#WATCH | Dehradun: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "After 2014, Indian Railways has come out with a new face. This cannot be ignored by anybody...A few days back, in the month of May, we got the Dehradun-Delhi Vande Bharat Express train...Currently, the remote areas in… pic.twitter.com/X2xAUwTZbT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Dehradun: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "After 2014, Indian Railways has come out with a new face. This cannot be ignored by anybody...A few days back, in the month of May, we got the Dehradun-Delhi Vande Bharat Express train...Currently, the remote areas in… pic.twitter.com/X2xAUwTZbT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 6, 2023#WATCH | Dehradun: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "After 2014, Indian Railways has come out with a new face. This cannot be ignored by anybody...A few days back, in the month of May, we got the Dehradun-Delhi Vande Bharat Express train...Currently, the remote areas in… pic.twitter.com/X2xAUwTZbT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 6, 2023
लालकुआं रेलवे स्टेशन होगा हाईटेक: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत सभी नए स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे का कायाकल्प हो रहा है. जिसका नतीजा है कि देश के सभी रेलवे स्टेशन हाईटेक हो रहे हैं. आने वाले दिनों में उत्तराखंड के सभी स्टेशन हाईटेक होने जा रहे हैं. लालकुआं रेलवे स्टेशन को लगभग 24 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण सहित अन्य सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा.
भविष्य में लालकुआं से वंदे भारत ट्रेन का होगा संचालन: अजय भट्ट ने कहा कि लालकुआं रेलवे स्टेशन कुमाऊं का महत्वपूर्ण स्टेशन है, क्योंकि यहां से कई राज्यों के लिए लंबी दूरी की ट्रेन चलती है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में उत्तराखंड के 3 रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं. जिसमें से लालकुआं भी शामिल है. उन्होंने कहा कि स्टेशन को हाईटेक बनाने की कार्य योजना है. बुकिंग काउंटर और वेटिंग रूम में फाल्स सीलिंग लगाई जाएगी. प्लेटफार्म नंबर 4 को भी ऊंचा किया जाएगा और 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा. इसके वाला स्टेशनों पर स्वचालित सीढ़ियां भी बनाई जाएगी. उन्होंने बताया कि भविष्य में लालकुआं से वंदे भारत ट्रेन के साथ-साथ कई ट्रेनों के चलाए जाने की योजना है.
ये भी पढ़ें: Amrit Bharat Station के लिए निशंक ने पीएम मोदी की तारीफ, सीएम धामी के प्रयासों को भी सरहाया
पीएम मोदी ने 508 स्टेशनों का किया शिलान्यास: बता दें कि रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के 12 स्टेशन जिसमें हर्रावाला, हरदोई,शाहजहांपुर, रामपुर,चंदौली,अमरोहा,गजरौला,हापुड, रुड़की,बिजनौर, नजीबाबाद, नगीना सहित पूरे भारत के 508 स्टेशनों का पीएम मोदी ने वर्चुअली शिलान्यास किया है.
ये भी पढ़ें: Redevelopment Railway Stations : 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी