देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही डिस्कवरी के मशहूर शो 'Man Vs Wild' में दिखाई देंगे. खास बात यह है कि पीएम मोदी की ये शूटिंग कहीं और नहीं बल्कि उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क में ही हुई है. पीएम से पहले इस शो का हिस्सा देश-विदेश की नामचीन हस्तियां भी रह चुकी हैं. इतना ही नहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी इस कार्यक्रम में आ चुके हैं.
-
Proud to announce on #InternationalTigerDay that PM @NarendraModi & renowned adventurer @BearGrylls will feature in ‘Man Vs Wild' to create awareness about animal conservation. India premiere @DiscoveryIn on Aug 12 at 9 PM. Global premiere across 180 countries #PMModionDiscovery pic.twitter.com/9PvIq7nrvP
— Discovery Channel IN (@DiscoveryIN) July 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Proud to announce on #InternationalTigerDay that PM @NarendraModi & renowned adventurer @BearGrylls will feature in ‘Man Vs Wild' to create awareness about animal conservation. India premiere @DiscoveryIn on Aug 12 at 9 PM. Global premiere across 180 countries #PMModionDiscovery pic.twitter.com/9PvIq7nrvP
— Discovery Channel IN (@DiscoveryIN) July 29, 2019Proud to announce on #InternationalTigerDay that PM @NarendraModi & renowned adventurer @BearGrylls will feature in ‘Man Vs Wild' to create awareness about animal conservation. India premiere @DiscoveryIn on Aug 12 at 9 PM. Global premiere across 180 countries #PMModionDiscovery pic.twitter.com/9PvIq7nrvP
— Discovery Channel IN (@DiscoveryIN) July 29, 2019
बता दें, पीएम मोदी के शो की शूटिंग ठीक उसी दिन उत्तराखंड में हो रही थी, जिस दिन पुलवामा में हमला हुआ था. पीएम मोदी शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ जंगलों में घूमते हुए नजर आएंगे. इतना ही नहीं बेयर ग्रिल्स ने जो ट्विटर पर अपना वीडियो डाला है. उसमें पीएम मोदी बेयर ग्रिल्स के साथ नदी में जुगाड़ की नाव पर सवार नजर आ रहे है. इस कार्यक्रम का ज्यादातर हिस्सा उत्तराखंड में ही फिल्माया गया है. इसका प्रसारण 12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल पर किया जायेगा.
पढ़ें- PM मोदी ने मन की बात में केदारनाथ का किया जिक्र, जानिए क्यों
पीएम मोदी इस कार्यक्रम में जंगली जंगवारों और खूबसूरत वादियों के बीच उनके बारे में बात करते नजर आएंगे. ग्रिल्स ने अपने ट्वीट में लिखा है, 180 देशों के लोग जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनदेखे पहलू से परिचित होंगे. पीएम मोदी के इस शो का पूरी दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है.