दिल्ली: लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी फिर से सत्ता में वापसी करती दिख रही है. बीजेपी की जीत की संभावना के बीच पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया. ट्वीट कर पीएम ने देशवासियों का धन्यवाद अदा किया.
पीएम मोदी ने कहा कि उनका मकसद सबका साथ और सबका विकास है. ये उनकी नहीं भारत की जीत है. बता दें कि आज 542 सीटों पर मतगणना हो रही है, जिसमें बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. यही नहीं नतीजों के पहले आए एग्जिट पोल भी एनडीए के पक्ष में सामने आएं थे.
-
सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Together we grow.
Together we prosper.
Together we will build a strong and inclusive India.
India wins yet again! #VijayiBharat
">सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2019
Together we grow.
Together we prosper.
Together we will build a strong and inclusive India.
India wins yet again! #VijayiBharatसबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2019
Together we grow.
Together we prosper.
Together we will build a strong and inclusive India.
India wins yet again! #VijayiBharat
पढ़ें- बाबा केदार का मिला आशीर्वाद, मोदी बनेंगे 'शाह'
वहीं, बीजेपी को बहुमत देख कार्यकर्ता अलग-अलग राज्यों में जश्न मना रहे हैं. बता दें, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ था, दूसरे चरण (18 अप्रैल) और तीसरे चरण के मतदान (23 अप्रैल) में लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, चौथे चरण (29 अप्रैल) में 64 प्रतिशत और 6 मई को हुए पांचवें चरण के मतदान में 57.33 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद 12 मई को हुए छठे चरण में 63.3 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. आज वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू हुई.