ETV Bharat / state

पीएम मोदी आज वर्चुअली करेंगे केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण - केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन कैमरे की मदद से निरीक्षण करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निरीक्षण से पहले विशेष कार्य अधिकारी भास्कर खुल्बे और उप सचिव पीएमओ मंगेश घिल्डियाल केदारनाथ पहुंचे (Mangesh Ghildiyal reached Kedarnath) थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 1:35 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 6:21 AM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (PM Modi to virtually inspect) को केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों (Kedarnath reconstruction works) का ड्रोन कैमरे की मदद से निरीक्षण करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निरीक्षण से पहले मंगलवार को केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य (Kedarnath Reconstruction Work) का निरीक्षण करने के लिए विशेष कार्य अधिकारी भास्कर खुल्बे और उप सचिव पीएमओ मंगेश घिल्डियाल केदारनाथ पहुंचे (Mangesh Ghildiyal reached Kedarnath) थे. जहां उन्होंने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण (inspection of reconstruction works site) कर समीक्षा की.

इस दौरान दोनों अधिकारियों ने निर्माणदायी संस्थाओं को अक्टूबर माह तक कार्यों को पूरा करने को कहा. साथ ही केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सड़क, विद्युत, पानी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. बता दें कि केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं (PM Narendra Modi ambitious plan) में शामिल है. यही कारण है कि समय-समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करते रहते है.
पढ़ें- उप सचिव PMO ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा, अक्टूबर तक काम पूरा करने के निर्देश

जानकारी के मुताबिक आज दिल्ली से ही ऑनलाइन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन कैमरों के जरिए निरीक्षण करेंगे. बता दें कि केदारनाथ में इन दिनों दूसरे चरण के कार्य चल रहे हैं. इसके तहत कुल 21 कार्य प्रस्तावित हैं, जिसमें 10 कार्य इसी वर्ष पूरे होने हैं. इन्हीं कार्यों की स्थलीय प्रगति का जायजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार 22 सितंबर को पीएमओ से लाइव लेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी पहली बार 3 मई 2017 को केदारनाथ पहुंचे थे. उसी वर्ष उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण के तहत 700 करोड़ रुपये की तीन चरणों में पूरी होने वाली पांच बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया था. इधर, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि पीएम मोदी केदारनाथ पुनर्निर्माण का निरीक्षण करेंगे. इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. इस दौरान देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू भी प्रधानमंत्री को लाइव जानकारी देते रहेंगे.

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (PM Modi to virtually inspect) को केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों (Kedarnath reconstruction works) का ड्रोन कैमरे की मदद से निरीक्षण करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निरीक्षण से पहले मंगलवार को केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य (Kedarnath Reconstruction Work) का निरीक्षण करने के लिए विशेष कार्य अधिकारी भास्कर खुल्बे और उप सचिव पीएमओ मंगेश घिल्डियाल केदारनाथ पहुंचे (Mangesh Ghildiyal reached Kedarnath) थे. जहां उन्होंने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण (inspection of reconstruction works site) कर समीक्षा की.

इस दौरान दोनों अधिकारियों ने निर्माणदायी संस्थाओं को अक्टूबर माह तक कार्यों को पूरा करने को कहा. साथ ही केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सड़क, विद्युत, पानी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. बता दें कि केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं (PM Narendra Modi ambitious plan) में शामिल है. यही कारण है कि समय-समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करते रहते है.
पढ़ें- उप सचिव PMO ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा, अक्टूबर तक काम पूरा करने के निर्देश

जानकारी के मुताबिक आज दिल्ली से ही ऑनलाइन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन कैमरों के जरिए निरीक्षण करेंगे. बता दें कि केदारनाथ में इन दिनों दूसरे चरण के कार्य चल रहे हैं. इसके तहत कुल 21 कार्य प्रस्तावित हैं, जिसमें 10 कार्य इसी वर्ष पूरे होने हैं. इन्हीं कार्यों की स्थलीय प्रगति का जायजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार 22 सितंबर को पीएमओ से लाइव लेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी पहली बार 3 मई 2017 को केदारनाथ पहुंचे थे. उसी वर्ष उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण के तहत 700 करोड़ रुपये की तीन चरणों में पूरी होने वाली पांच बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया था. इधर, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि पीएम मोदी केदारनाथ पुनर्निर्माण का निरीक्षण करेंगे. इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. इस दौरान देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू भी प्रधानमंत्री को लाइव जानकारी देते रहेंगे.

Last Updated : Sep 22, 2022, 6:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.