ETV Bharat / state

AIIMS ऋषिकेश में पीएसए प्लांट का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, तैयारियों में जुटी उत्तराखंड सरकार - 7 अक्टूबर को पीएम मोदी पहुंचेंगे एम्स ऋषिकेश

7 अक्टूबर को एम्स ऋषिकेश में पीएसए प्लांट का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं. जिसको लेकर एम्स के साथ शासन प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

PM Modi to inaugurate PSA plant
पीएसए प्लांट का उद्घाटन करेंगे PM मोदी
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 6:01 PM IST

ऋषिकेश: एम्स में आखिरकार हवा से ऑक्सीजन बनाने वाला पीएसए प्लांट (Purification Oxygen Generator Plant) बनकर तैयार हो गया. जिसका उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को एम्स आएंगे. एम्स के साथ-साथ शासन और प्रशासन ने अपनी तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. नई तकनीक से बने इस ऑक्सीजन प्लांट के शुरू होने के बाद एम्स में पहले से ही मौजूद लिक्विड ऑक्सीजन स्टोरेज की खपत भी कम होगी.

पीएसए प्लांट के नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि 1000 लीटर की क्षमता वाले पीएसए प्लांट (प्यूरीकेशन ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट) को डीआरडीओ ने बहुत कम समय में बना कर खड़ा कर दिया है. इस ऑक्सीजन प्लांट के शुरू होने से एम्स अस्पताल में 70 वेंटिलेटर एक साथ संचालित हो सकेंगे. जबकि 100 मास्क वाले मरीजों को एक साथ ऑक्सीजन की सप्लाई आसानी से मिलेगी.

AIIMS ऋषिकेश में पीएसए प्लांट का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

उन्होंने बताया सभी वार्डों में 15 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन की सप्लाई होगी. जिसका लाभ सैकड़ों मरीजों को मिलेगा. खास बात यह है कि इस प्लांट में कभी भी ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. जितनी खपत ऑक्सीजन की होगी उतनी ही ऑक्सीजन का उत्पादन होता रहेगा. नई तकनीक से बने इस ऑक्सीजन प्लांट के शुरू होने के बाद एम्स में पहले से ही मौजूद लिक्विड ऑक्सीजन स्टोरेज की खपत भी कम होगी.

डॉ. अजय कुमार ने कहा कोरोना की दूसरी लहर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कई राज्यों में पीएसए प्लांट की सौगात दी है. जो चिकित्सा क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के कई राज्यों में बने पीएसए प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन एम्स ऋषिकेश से करेंगे. जबकि एम्स ऋषिकेश में स्थापित पीएसए प्लांट का प्रधानमंत्री पहले निरीक्षण करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए एम्स और शासन-प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर CM पुष्कर सिंह धामी ने जताई खुशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एम्स ऋषिकेश में दौरे को लेकर शासन-प्रशासन जहां अलर्ट नजर आ रहा है. वही प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी संभाल रहे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के साथ एम्स ऋषिकेश पहुंचे. उन्होंने डायरेक्टर के साथ तैयारियों की जानकारी हासिल की. कई व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश भी आला अधिकारियों को दिए. खबर है कि 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी एम्स पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले सकते हैं.

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर एसपीजी ने एम्स में मोर्चा संभाल लिया है. पंडाल के अंदर 350 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. एम्स के सभी अधिकारियों और डॉक्टरों का सत्यापन लगभग पूरा हो चुका है. लोकल पुलिस को भी जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसके लिए भी उनको स्पेशल आई कार्ड जारी किए जा रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपीजी के साथ-साथ उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट मोड पर है.

वीरभद्र मार्ग पर लगने वाले सभी ठेली रेहड़ी वालों को हटा दिया गया है. साफ सफाई की पूरी व्यवस्था की जा रही है. जितने भी सड़कों में गड्ढे हैं, जौली ग्रांट एयरपोर्ट से लेकर एम्स तक उन्हें ठीक कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यदि मौसम खराब होता है तो जौलीग्रांट एयरपोर्ट से बाई रोड प्रधानमंत्री एम्स ऋषिकेश पहुंच सकते हैं. फिलहाल प्रधानमंत्री को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे एम्स में हेलीकॉप्टर से लैंड कराने की तैयारी है.

ऋषिकेश: एम्स में आखिरकार हवा से ऑक्सीजन बनाने वाला पीएसए प्लांट (Purification Oxygen Generator Plant) बनकर तैयार हो गया. जिसका उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को एम्स आएंगे. एम्स के साथ-साथ शासन और प्रशासन ने अपनी तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. नई तकनीक से बने इस ऑक्सीजन प्लांट के शुरू होने के बाद एम्स में पहले से ही मौजूद लिक्विड ऑक्सीजन स्टोरेज की खपत भी कम होगी.

पीएसए प्लांट के नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि 1000 लीटर की क्षमता वाले पीएसए प्लांट (प्यूरीकेशन ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट) को डीआरडीओ ने बहुत कम समय में बना कर खड़ा कर दिया है. इस ऑक्सीजन प्लांट के शुरू होने से एम्स अस्पताल में 70 वेंटिलेटर एक साथ संचालित हो सकेंगे. जबकि 100 मास्क वाले मरीजों को एक साथ ऑक्सीजन की सप्लाई आसानी से मिलेगी.

AIIMS ऋषिकेश में पीएसए प्लांट का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

उन्होंने बताया सभी वार्डों में 15 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन की सप्लाई होगी. जिसका लाभ सैकड़ों मरीजों को मिलेगा. खास बात यह है कि इस प्लांट में कभी भी ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. जितनी खपत ऑक्सीजन की होगी उतनी ही ऑक्सीजन का उत्पादन होता रहेगा. नई तकनीक से बने इस ऑक्सीजन प्लांट के शुरू होने के बाद एम्स में पहले से ही मौजूद लिक्विड ऑक्सीजन स्टोरेज की खपत भी कम होगी.

डॉ. अजय कुमार ने कहा कोरोना की दूसरी लहर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कई राज्यों में पीएसए प्लांट की सौगात दी है. जो चिकित्सा क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के कई राज्यों में बने पीएसए प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन एम्स ऋषिकेश से करेंगे. जबकि एम्स ऋषिकेश में स्थापित पीएसए प्लांट का प्रधानमंत्री पहले निरीक्षण करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए एम्स और शासन-प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर CM पुष्कर सिंह धामी ने जताई खुशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एम्स ऋषिकेश में दौरे को लेकर शासन-प्रशासन जहां अलर्ट नजर आ रहा है. वही प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी संभाल रहे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के साथ एम्स ऋषिकेश पहुंचे. उन्होंने डायरेक्टर के साथ तैयारियों की जानकारी हासिल की. कई व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश भी आला अधिकारियों को दिए. खबर है कि 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी एम्स पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले सकते हैं.

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर एसपीजी ने एम्स में मोर्चा संभाल लिया है. पंडाल के अंदर 350 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. एम्स के सभी अधिकारियों और डॉक्टरों का सत्यापन लगभग पूरा हो चुका है. लोकल पुलिस को भी जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसके लिए भी उनको स्पेशल आई कार्ड जारी किए जा रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपीजी के साथ-साथ उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट मोड पर है.

वीरभद्र मार्ग पर लगने वाले सभी ठेली रेहड़ी वालों को हटा दिया गया है. साफ सफाई की पूरी व्यवस्था की जा रही है. जितने भी सड़कों में गड्ढे हैं, जौली ग्रांट एयरपोर्ट से लेकर एम्स तक उन्हें ठीक कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यदि मौसम खराब होता है तो जौलीग्रांट एयरपोर्ट से बाई रोड प्रधानमंत्री एम्स ऋषिकेश पहुंच सकते हैं. फिलहाल प्रधानमंत्री को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे एम्स में हेलीकॉप्टर से लैंड कराने की तैयारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.