ऋषिकेश: कोरोना जैसी महामारी के वक्त हर कोई अपनी तरफ से मदद कर रहा है. इसी कड़ी में तीर्थनगरी स्थित दयान्द आश्रम भी प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन करा रहा है. आज भी आश्रम की ओर से 1500 जरुरतमंदों को भोजन कराया गया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल भी मौजूद रहे. ये आश्रम इसलिए भी ख़ास है, क्योकि ये प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के गुरू ब्रह्मलीन स्वामी दयानन्द सरस्वती का है.
दयानंद आश्रम के स्वामी सुधानंद ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान 18 अप्रैल से प्रतिदिन दयानंद आश्रम में 1500 गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को दो समय का खाना वितरित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों को खाना वितरित करने के दौरान सामाजिक दूरी का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा, तब तक प्रतिदिन ज़रूरतमंद एवं निसहाय लोगों को दो समय का खाना वितरित किया जाएगा.
दयानंद आश्रम द्वारा हमेशा से ही संकट के समय में अपना सहयोग प्रदान किया जाता रहा है. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि संकट की इस घड़ी में अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं और सामाजिक संगठन बढ़-चढ़कर लोगों की मदद कर रहे हैं.
पढ़े: प्रदेश में कोरोना के 80 फीसदी मामले देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिले से, रेड जोन घोषित
बता दें कि, शीशम झाड़ी स्थित दयानन्द आश्रम के गुरू ब्रह्मलीन स्वामी दयानन्द सरस्वती का है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरू थे. उनके निधन पर प्रधानमन्त्री मोदी यहां पहुंचे थे. इसके अलावा इस आश्रम से सुपरस्टार रजनीकांत का भी खास नाता रहा है, वे भी यहां अक्सर आते रहते हैं.