देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर को उत्तराखंड आ सकते हैं. पीएम मोदी के संभावित उत्तराखंड दौरे को लेकर कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री मोदी अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान केदारनाथ जाते हैं तो उन्हें वहां पर सबसे पहले लखीमपुर की घटना पर प्रायश्चित करना चाहिए. गोदियाल ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने उन तमाम लोगों को गाड़ियों से कुचला है जो हमारे भाग्य विधाता हैं.
लखीमपुर की घटना के बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो रखी है. यही कारण है कि कांग्रेस पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे का विरोध दर्ज कराने जा रही है. गणेश गोदियाल ने लखीमपुर खीरी की घटना पर अपनी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस घटना के तीन दिन बाद भी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लखीमपुर नहीं जाने दिया जा रहा है. केंद्र और यूपी सरकार प्रियंका गांधी से डर गई हैं.
पढ़ें- चारधाम यात्रा को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर CM पुष्कर सिंह धामी ने जताई खुशी
उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ जाएंगे तो उन्हें सबसे पहले वहां जाकर लखीमपुर की घटना पर प्रायश्चित करना चाहिए और कहना चाहिए कि मेरे रहते हुए भाजपा नेताओं ने उन तमाम लोगों को गाड़ियों से कुचला है जो हमारे भाग्य विधाता हैं.
गोदियाल का कहना है कि भाजपा सरकार पब्लिक की समस्याओं को भली-भांति समझ रही है, लेकिन इसे अनसुना करती आ रही है. क्योंकि तानाशाही चरित्र यह समझता है कि सब कीड़े-मकोड़ों के समान हैं. गोदियाल ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लखीमपुर की घटना के बाद सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की जरूरत थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. क्योंकि यह सब केंद्र सरकार की शह पर हुआ है.