देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में रहने वाले जगदीश कुनियाल का जिक्र किया. पीएम मोदी ने बताया कि कैसे जगदीश कुनियाल ने अपने अथक प्रयासों से स्थानीय गदेरों को दोबारा रिचार्च कर तमाम गांवों में न केवल पेयजल संकट बल्कि सिंचाई की समस्याओं को भी दूर किया है.
मन की बात कार्यक्रम में रविवार को पीएम मोदी ने जल संरक्षण के लिए किए गए उपायों के लिए कई प्रेरक कहानियों को सुनाया. इसमें से एक बागेश्वर जिले के जगदीश कुनियाल की भी थी. जगदीश कुनियाल गरुड़ तहसील के सिरकोट के रहने वाले हैं.
पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव कल से शुरू, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल करेंगे शुभारंभ
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के बागेश्वर में रहने वाले जगदीश कुनियाल का काम भी बहुत कुछ सिखाता है. जगदीश का गांव और आसपास का क्षेत्र पानी की जरूरत के लिए एक प्राकृतिक स्त्रोत पर निर्भर था, लेकिन कई साल पहले ये स्त्रोत सुख गया. इससे पूरे इलाके में पानी की संकट गहराता चला गया. जगदीश ने इस संकट का हल निकाला और इन समस्या का निदान उन्होंने वृक्षा रोपण से करने का विचार किया. उन्होंने पूरे इलाके में गांव के लोगों के साथ मिलकर हजारों पेड़ लगाए. उनकी ये कोशिश रंग लाई. गांव का सूख चूका जल्द स्त्रोत फिर से भर गया. पानी को लेकर सभी को अपनी सामुहिक जिम्मेदारी का समझना होगा.
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी कहा कि आज मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कुनियाल की सक्सेस स्टोरी का विशेष जिक्र किया है. उनकी तरफ से इस महान कार्य के लिए कुनियाल को हार्दिक शुभकामनाएं.