ऋषिकेश: आवास और शहरी विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज (जीएचटीसी) में विजेता उत्तराखंड की गो हेंप कंपनी की टीम को पीएम नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया. इस कंपनी को ये सम्मान भवन निर्माण के क्षेत्र में नई तकनीक विकसित करने पर दिया गया है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साल 2022 तक पीएम नरेंद्र मोदी ने 1.1 करोड़ घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा है. इन घरों को बेघर लोगों को दिया जाना है. कम समय में तेजी के साथ भवन निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ने मिनिस्ट्री आफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स से मॉडर्न टेक्नोलॉजी को एकत्रित करने के लिए कहा था.
प्रधानमंत्री का मानना था कि भवन निर्माण के पारंपरिक तौर तरीकों से लक्ष्य को हासिल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. लिहाजा मंत्रालय ने ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज का आयोजन किया. इसमें उत्तराखंड के यमकेश्वर निवासी गौरव दीक्षित की कंपनी गो हेंप ने भी हिस्सा लिया था. इस चैलेंज में 80 टीमों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें पांच को सम्मानित किया गया है. इसमें गौरव दीक्षित की गो हेंप कंपनी की टीम भी थी.
पढ़ें- खुशखबरी: 'अर्थ डे नेटवर्क स्टार' बनीं आरुषि निशंक
इस टीम को इंडस्ट्रियल हेंप पर शोध करने और कृषि से संबंधित वेस्ट को भवन निर्माण इस्तेमाल करने लायक बनाने पर ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज अवार्ड दिया गया. कंपनी के सीईओ गौरव दीक्षित ने बताया कि आने वाले समय में उनके शोध के तहत इंडस्ट्रियल हेंप और कृषि संबंधी वेस्ट को सरकारी व निजी इमारतों के निर्माण में उपयोग किया जा सकेगा. उनके इस शोध के तहत बने मैटेरियल को भवनों के निर्माण में इस्तेमाल करने के लिए सरकारी एजेंसियां भी उनका सहयोग करेंगी. भवन निर्माण में इस तरह की तकनीक और सामग्री के इस्तेमाल से प्रकृति का संरक्षण करने में भी काफी हद तक मददगार है.