देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने सीके नायडू ट्रॉफी में प्रतिभाग करने के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन अंडर-23 में किया है. वहीं, 11 दिसंबर से मैच शुरू होने जा रहे हैं. उत्तराखंड टीम की कमान अजीत सिंह रावत को सौंपी गई है. वहीं, पहला मैच केरल के साथ खेला जाएगा.
बता दें कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने 15 खिलाड़ियों को अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी के पहले तीन मैचों के लिए चयनित किया है. इस दौरान मैचों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम में बदलाव किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: CM से मिले साबरमती रिवर फ्रंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष, रिस्पना नदी प्रोजेक्ट में करेंगे सहयोग
अंडर-23 टीम में चयनित खिलाड़ियों में अजीत सिंह रावत, तनुष गुसाईं, आर्यन शर्मा, सौरभ चौहान, भानु प्रताप सिंह, शोभित सरेन, दिनेश पवार, अभिनव बिष्ट, अग्रिम तिवारी, निखिल पुंडीर, विकास, प्रदीप चमोली, श्याम शर्मा, हरमन सिंह, हिमांशु बिष्ट शामिल हैं. इसके साथ ही 4 सदस्यों का स्पॉटिंग स्टाफ के लिए भी चयन किया गया है.