ETV Bharat / state

कोटद्वार कोमेट्स को मिला वर्ल्ड रैंकिंग 3 आर्चरी प्लेयर अभिषेक का साथ, Uttarakhand Archery League में लगाएंगे निशाना - आर्चरी प्लेयर अभिषेक को कोटद्वार कोमेट्स ने खरीदा

Uttarakhand Archery League Player Bidding देश की पहली तीरंदाजी लीग उत्तराखंड से शुरू हो रही है. जिसमें उत्तराखंड की पांच टीमें भाग ले रही है और इस लीग में दुनिया भर के टॉप आर्चरी प्लेयर भाग ले रहे हैं. जिसको लेकर के इन पांचों टीमों के बीच में खिलाड़ियों की बोली लगाई गई. जिसके तहत वर्ल्ड रैंकिंग 3 अभिषेक कोटद्वार कोमेट्स की तरफ से खेलेंगे. जानिए इसके अलावा किन प्लेयरों की लगी बोली...

Uttarakhand Archery League
उत्तराखंड तीरंदाजी प्रतियोगिता
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 18, 2023, 4:21 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 9:59 PM IST

कोटद्वार कोमेट्स को मिला वर्ल्ड रैंकिंग 3 आर्चरी प्लेयर अभिषेक का साथ.

देहरादून: आगामी 2 जनवरी से उत्तराखंड आर्चरी लीग का आजाग होने जा रहा है. यह लीग परेड ग्राउंड के इनडोर बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स ग्राउंड में होगी. इस लीग को उत्तराखंड आर्चरी एसोसिएशन आयोजित कर रहा है. एसोसिएशन का कहना है कि लीग फॉर्मेट में आर्चरी गेम्स को करना एक बेहद महत्वपूर्ण पहल है. इससे जहां एक तरफ आर्चरी गेम्स को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं दूसरी तरफ आम लोग भी इससे जुड़ेंगे. वहीं, टॉप आर्चरी प्लेयरों की बोली लगाई जा चुकी है.

देहरादून में होने जा रही इस पहले आर्चरी लीग में पांच टीमों ने दुनिया भर के टॉप आर्चरी प्लेयरों की बोली लगाई है. अपनी टीम को मजबूत करने के लिए बेस्ट परफॉर्मर आर्चरी प्लेयर को लेने के लिए बिड किया गया. उत्तराखंड आर्चरी लीग में पांच टीमें कोटद्वार कोमेट्स, टिहरी राइडर्स, केदार सेंट्स, दून वॉरियर और नैनीताल इलीट्स भाग लेगी. जिसमें दुनिया भर के टॉप 40 प्लेयर्स की बोली लगाई गई. इन आर्चरी खिलाड़ियों में से हर एक टीम में पांच खिलाड़ी और एक कोच के साथ कुल 25 खिलाड़ियों की बिडिंग के माध्यम से इन पांचों टीमों में बांटा गया है.

Uttarakhand Archery League
वर्ल्ड रैंकिंग 3 होल्डर आर्चरी प्लेयर अभिषेक

कोटद्वार कोमेट्स ने वर्ल्ड रैंकिंग 3 होल्डर अभिषेक को खरीदा: वर्ल्ड रैंकिंग 3 होल्डर आर्चरी प्लेयर अभिषेक को कोटद्वार कोमेट्स ने खरीदा है. कोटद्वार कोमेट्स टीम ओनर किरण कंस्ट्रक्शन के हरीश भाटिया ने बताया कि बिडिंग में उन्होंने वर्ल्ड रैंक 3 पर मौजूद अभिषेक को खरीदा है. इसके अलावा संगम प्रीत सिंह विश्वा भी शामिल हैं, वो भी नेशनल खिलाड़ी हैं. वहीं, इसके अलावा उन्होंने तीन लोकल यानी उत्तराखंड के आर्चरी खिलाड़ी भी अपनी टीम में शामिल किए हैं. जिनका नाम ऋषिका, दिग्विजय सिंह और संतोष कुमार है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में 2 जनवरी से उत्तराखंड आर्चरी लीग की शुरुआत, जुटेंगे कई दिग्गज खिलाड़ी

टिहरी राइडर्स में ये प्लेयर शामिल: इसके अलावा तीन दोस्तों सुशांत सिंह बोरा, कमल रावत और अंकित सिंह नेगी ने मिल कर टिहरी राइडर्स टीम बनाई है. टीम ओनर सुशांत सिंह बोरा ने बताया कि पहली बार तीरंदाजी की लीग फॉर्मेट में प्रतियोगिता कराई जा रही है. जिसके लिए उत्तराखंड आर्चरी एसोसिएशन बधाई के पात्र हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पास बिडिंग के माध्यम से अर्जुन अवॉर्डी ओजस, इंटरनेशनल प्लेयर मुस्कान के अलावा और कोई बड़े खिलाड़ी उन्होंने बिडिंग में हासिल किए हैं.

Uttarakhand Archery League
आर्चरी प्लेयर ओजस

उत्तराखंड आर्चरी एसोसिएशन के सेक्रेटरी आशीष तोमर का कहना है कि आईपीएल की तर्ज पर आर्चरी लीग की बोली लगाई गई है. आर्चरी खेल एक हाई पोटेंशियल वाला खेल है, इसमें विनिंग के चांसेस भी बहुत ज्यादा होते हैं. ऐसे में लीग फॉर्मेट में इस खेल को आयोजित करने से कहीं न कहीं आर्चरी से संबंधित खिलाड़ी और खेल को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड में नेशनल गेम्स होने हैं. ऐसे में इस तरह के आयोजन का नेशनल गेम्स में उत्तराखंड को फायदा होगा.

कोटद्वार कोमेट्स को मिला वर्ल्ड रैंकिंग 3 आर्चरी प्लेयर अभिषेक का साथ.

देहरादून: आगामी 2 जनवरी से उत्तराखंड आर्चरी लीग का आजाग होने जा रहा है. यह लीग परेड ग्राउंड के इनडोर बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स ग्राउंड में होगी. इस लीग को उत्तराखंड आर्चरी एसोसिएशन आयोजित कर रहा है. एसोसिएशन का कहना है कि लीग फॉर्मेट में आर्चरी गेम्स को करना एक बेहद महत्वपूर्ण पहल है. इससे जहां एक तरफ आर्चरी गेम्स को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं दूसरी तरफ आम लोग भी इससे जुड़ेंगे. वहीं, टॉप आर्चरी प्लेयरों की बोली लगाई जा चुकी है.

देहरादून में होने जा रही इस पहले आर्चरी लीग में पांच टीमों ने दुनिया भर के टॉप आर्चरी प्लेयरों की बोली लगाई है. अपनी टीम को मजबूत करने के लिए बेस्ट परफॉर्मर आर्चरी प्लेयर को लेने के लिए बिड किया गया. उत्तराखंड आर्चरी लीग में पांच टीमें कोटद्वार कोमेट्स, टिहरी राइडर्स, केदार सेंट्स, दून वॉरियर और नैनीताल इलीट्स भाग लेगी. जिसमें दुनिया भर के टॉप 40 प्लेयर्स की बोली लगाई गई. इन आर्चरी खिलाड़ियों में से हर एक टीम में पांच खिलाड़ी और एक कोच के साथ कुल 25 खिलाड़ियों की बिडिंग के माध्यम से इन पांचों टीमों में बांटा गया है.

Uttarakhand Archery League
वर्ल्ड रैंकिंग 3 होल्डर आर्चरी प्लेयर अभिषेक

कोटद्वार कोमेट्स ने वर्ल्ड रैंकिंग 3 होल्डर अभिषेक को खरीदा: वर्ल्ड रैंकिंग 3 होल्डर आर्चरी प्लेयर अभिषेक को कोटद्वार कोमेट्स ने खरीदा है. कोटद्वार कोमेट्स टीम ओनर किरण कंस्ट्रक्शन के हरीश भाटिया ने बताया कि बिडिंग में उन्होंने वर्ल्ड रैंक 3 पर मौजूद अभिषेक को खरीदा है. इसके अलावा संगम प्रीत सिंह विश्वा भी शामिल हैं, वो भी नेशनल खिलाड़ी हैं. वहीं, इसके अलावा उन्होंने तीन लोकल यानी उत्तराखंड के आर्चरी खिलाड़ी भी अपनी टीम में शामिल किए हैं. जिनका नाम ऋषिका, दिग्विजय सिंह और संतोष कुमार है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में 2 जनवरी से उत्तराखंड आर्चरी लीग की शुरुआत, जुटेंगे कई दिग्गज खिलाड़ी

टिहरी राइडर्स में ये प्लेयर शामिल: इसके अलावा तीन दोस्तों सुशांत सिंह बोरा, कमल रावत और अंकित सिंह नेगी ने मिल कर टिहरी राइडर्स टीम बनाई है. टीम ओनर सुशांत सिंह बोरा ने बताया कि पहली बार तीरंदाजी की लीग फॉर्मेट में प्रतियोगिता कराई जा रही है. जिसके लिए उत्तराखंड आर्चरी एसोसिएशन बधाई के पात्र हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पास बिडिंग के माध्यम से अर्जुन अवॉर्डी ओजस, इंटरनेशनल प्लेयर मुस्कान के अलावा और कोई बड़े खिलाड़ी उन्होंने बिडिंग में हासिल किए हैं.

Uttarakhand Archery League
आर्चरी प्लेयर ओजस

उत्तराखंड आर्चरी एसोसिएशन के सेक्रेटरी आशीष तोमर का कहना है कि आईपीएल की तर्ज पर आर्चरी लीग की बोली लगाई गई है. आर्चरी खेल एक हाई पोटेंशियल वाला खेल है, इसमें विनिंग के चांसेस भी बहुत ज्यादा होते हैं. ऐसे में लीग फॉर्मेट में इस खेल को आयोजित करने से कहीं न कहीं आर्चरी से संबंधित खिलाड़ी और खेल को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड में नेशनल गेम्स होने हैं. ऐसे में इस तरह के आयोजन का नेशनल गेम्स में उत्तराखंड को फायदा होगा.

Last Updated : Dec 18, 2023, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.