देहरादून: उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत के असामयिक निधन से रिक्त हुई पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव को लेकर मतदान है. जहां इस सीट पर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंकी है तो वहीं कांग्रेस भी इस सीट को जीतकर संजीवनी पाना चाहती है. दोनों ही दलों के लिए ये सीट काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि 2014 में इस सीट पर कांग्रेस के कद्दावर नेता मयूख महर काबिज रहे थे. 2017 में इस हॉट सीट को बीजेपी नेता स्वर्गीय प्रकाश पंत जीतने में कामयाब रहे.
गौर हो कि पिथौरागढ़ उपचुनाव पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हैं. हालांकि, माना जा रहा है कि कांग्रेस नेता मयूख महर के चुनाव न लड़ने से मुकाबला एकतरफा हो गया है. दरअसल, मयूख महर को बाजी पलटने वाला नेता माना जाता है, जो हमेशा से दूसरी जगह से जीतकर अपनी ताकत का एहसास कराते रहे हैं. उपचुनाव में सत्ताधारी बीजेपी ने प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत को अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं, कांग्रेस का मानना है कि बीजेपी सहानुभूति वोटों के जरिये ये सीट हासिल करना चाहती है. इस बार भाजपा से स्वर्गीय प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत के मुकाबले कांग्रेस से अंजू लुंठी मैदान में हैं.
पढ़ें-जन संघर्ष मोर्चा की मांग- उत्तराखंड को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करे केंद्र सरकार
मुकाबला एकतरफा होने की संभावनाओं के बीच कांग्रेस ने सीट पर प्रचार करने में कोताही नहीं बरती है. कांग्रेस दिग्गजों संग पूर्व सीएम हरीश रावत लगातार पिथौरागढ़ चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे हैं. कभी उन्होंने चाय बेचकर और कभी जनता को जलेबियां खिलाकर रिझाने की कोशिश की है. वहीं, आज इस सीट पर सुबह आठ बजे से मतदान जारी है.
भाजपा से स्वर्गीय प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत, कांग्रेस से अंजू लुंठी और समाजवादी पार्टी से मनोज कुमार भट्ट चुनाव मैदान में हैं. इन तीनों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 105711 वोटर करेंगे, जिसमें 52871 पुरुष और 52840 महिला वोटर्स शामिल हैं. ऐसे में देखना होगा कि जनता किस के सिर ताज पहनाती है? 28 नवंबर को इस सीट पर चुनाव परिणाम घोषित होगा.