देहरादून: पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड के कर्मचारियों को देश के पाचं अस्पतालों में मुफ्त में मिलने वाली सुविधा की अवधि को 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दिया है. हालांकि, इन पांच अस्पतालों में से तीन अस्पताल, विशेष कैंसर अस्पताल है. जिसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. पिटकुल के एमडी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, समिति की सिफारिश के बाद देश के पांच बड़े अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा को 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ाया गया है
पिटकुल के कर्मियों को कैंसर के इलाज के लिए तीन बड़े अस्पतालों में इंद्रप्रस्थ, अपोलो कैंसर अस्पताल नई दिल्ली, टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई और लखनऊ के कैंसर इंस्टीट्यूट में इलाज मिल सकेगा. इसके साथ ही अन्य निर्धारित 6 रोगों के लिए अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली और सर गंगाराम हॉस्पिटल, दिल्ली से अनुबंध है.
ये भी पढ़ें : UJVNL में JE के पदों पर प्रमोशन के लिए होने वाले इंटरव्यू पर विवाद
हालांकि, लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट में इलाज सीजीएचएस की दरों पर कैंसर का इलाज होगा, तो वहीं बाकी इन चारों अस्पतालों में पूर्व में हुए अनुबंध और चिकित्सालय के प्रभावी दर सूची के अनुसार इलाज होगा.