देहरादून: उधम सिंह नगर जनपद में बिजली व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए रुद्रपुर के पास के 220KV के जाफरपुर सब स्टेशन का कार्य मार्च माह में ही पूर्ण कर लिया गया था, लेकिन अब भी जनपद के निवासियों को लगभग 22 करोड़ की लागत से तैयार इस सब स्टेशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
पिटकुल के प्रबंध निदेशक अतुल कुमार अग्रवाल ने बताया की जाफरपुर सब स्टेशन मार्च माह में ही बनकर तैयार हो गया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते स्पेशलाइजड मजदूरों की कमी और अब मॉनसून के चलते इस सब स्टेशन से लाइनों को जोड़ने का कार्य संभव नहीं हो पा रहा है. हालांकि, निगम जल्द से जल्द लाइनों को सब स्टेशन से जोड़ने के प्रयासों में जुटा हुआ है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि सितंबर तक जाफरपुर सब स्टेशन से सभी लाइनों को जोड़ने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.
पढ़ें- रुड़की मेयर की BJP में 'घर वापसी', 12 पार्षदों ने भी ली पार्टी की सदस्यता
गौरतलब है, जाफरपुर सब स्टेशन के तैयार होने से उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर और जाफरपुर के आस-पास के कई इलाकों में विद्युत व्यवस्था बेहतर हो सकेगी. अब तक इन इलाकों के लोग पावर कट से परेशान हैं. ऐसे में इस सब स्टेशन के चालू हो जाने से बिजली ट्रिपिंग से लोगों को निजात मिल सकेगी.