ETV Bharat / state

देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने बढ़ाई चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या - कोविड-19

चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ा दी है. जिससे अब चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो गया है.

etv bharat
देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने बढ़ाई चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 2:25 PM IST

देहरादून: प्रदेश में चारधाम के दर्शन करने आने वाले यात्रियों पर कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लाने की बाध्यता समाप्त कर दी गई है. जिसके बाद चारधाम के दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. लिहाजा अब चारधाम के दर्शन करने आने वाले श्रद्वालु तय समय पर दर्शन कर सकें. इसके लिए उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने चारों धाम में दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या को बढ़ा दिया है.

चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अब बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन 3000, केदारनाथ में 3000, गंगोत्री में 900 और यमुनोत्री में 700 तीर्थयात्री दर्शन करने आ सकेंगे. आदेश के अनुसार यह सभी यात्री पैदल यात्रा मार्ग से जाने वाले हैं, इसके साथ ही हेलीकॉप्टर से आने वाले तीर्थयात्रियों को शामिल नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें :कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह की बिगड़ी तबीयत, गंगाराम अस्पताल में भर्ती

गौर हो कि अधिक तीर्थयात्री चारधाम यात्रा पर आने के लिए देवस्थानम बोर्ड ने चमोली एवं उत्तरकाशी जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी, ताकि यात्री सुविधाओं के अनुसार तीर्थ यात्रियों की दर्शन हेतु संख्या बढ़ाई जा सके. हालांकि पहले बदरीनाथ धाम में 1200, केदारनाथ धाम में 800, गंगोत्री धाम में 600 और यमुनोत्री धाम में 400 लोगों को यात्रा पर आने की अनुमति थी. लेकिन ई- पास की संख्या बढ़ने के साथ ही अब अधिक तीर्थयात्रियों को चारधाम आने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. वही, चारधाम यात्रा में 29 हजार श्रद्वालु अब तक दर्शन कर चुकें है.

देहरादून: प्रदेश में चारधाम के दर्शन करने आने वाले यात्रियों पर कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लाने की बाध्यता समाप्त कर दी गई है. जिसके बाद चारधाम के दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. लिहाजा अब चारधाम के दर्शन करने आने वाले श्रद्वालु तय समय पर दर्शन कर सकें. इसके लिए उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने चारों धाम में दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या को बढ़ा दिया है.

चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अब बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन 3000, केदारनाथ में 3000, गंगोत्री में 900 और यमुनोत्री में 700 तीर्थयात्री दर्शन करने आ सकेंगे. आदेश के अनुसार यह सभी यात्री पैदल यात्रा मार्ग से जाने वाले हैं, इसके साथ ही हेलीकॉप्टर से आने वाले तीर्थयात्रियों को शामिल नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें :कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह की बिगड़ी तबीयत, गंगाराम अस्पताल में भर्ती

गौर हो कि अधिक तीर्थयात्री चारधाम यात्रा पर आने के लिए देवस्थानम बोर्ड ने चमोली एवं उत्तरकाशी जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी, ताकि यात्री सुविधाओं के अनुसार तीर्थ यात्रियों की दर्शन हेतु संख्या बढ़ाई जा सके. हालांकि पहले बदरीनाथ धाम में 1200, केदारनाथ धाम में 800, गंगोत्री धाम में 600 और यमुनोत्री धाम में 400 लोगों को यात्रा पर आने की अनुमति थी. लेकिन ई- पास की संख्या बढ़ने के साथ ही अब अधिक तीर्थयात्रियों को चारधाम आने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. वही, चारधाम यात्रा में 29 हजार श्रद्वालु अब तक दर्शन कर चुकें है.

Last Updated : Oct 5, 2020, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.