मसूरी: शहर में एक नाबालिग के साथ शारीरिक व मानसिक शोषण करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस में की गई. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया गया कि विगत पांच माह से उनके पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति उनकी नाबालिग बेटी (14) का शारीरिक व मानसिक शोषण कर रहा है. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, धारा 354 में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपी के घर मे दबिश दी गई व आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें: महिला ने तीन लोगों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
मसूरी कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम दिलेर मसीह (37) निवासी लंढौर क्षेत्र है. आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.