देहरादून: प्रदेश में सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में दूसरे दिन भी दामों में स्थिरता देखी गई. वहीं, कुछ शहरों में डीजल के दामों में कुछ पैसों की गिरावट जरूर दर्ज की गई है. वहीं, देहरादून में डीजल की कीमत में 6 पैसे और हरिद्वार में डीजल की कीमत में 2 पैसे की कमी आई है, जबकि, पेट्रोल के दामों में स्थिरता बनी रही.
16 फरवरी (दाम/ली.) | 17 फरवरी (दाम/ली.) | |
---|---|---|
देहरादून | पेट्रोल- 73.73, डीजल-64.69 | पेट्रोल- 73.73, डीजल-64.63 |
हरिद्वार | पेट्रोल- 74.38, डीजल-65.30 | पेट्रोल- 74.38, डीजल-65.28 |
हल्द्वानी | पेट्रोल- 73.92, डीजल-64.88 | पेट्रोल- 73.92, डीजल-64.88 |
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसके दामों में तय किया जाता है.
ये भी पढ़ें: AIIMS ऋषिकेश में PG सीट को लेकर शासन को भेजा गया प्रस्ताव, मिलेंगी 24 सीटें
कीमत तय करने का ये है आधार
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. इन्हीं मानकों के आधार पर पेट्रोल और डीजल के दाम तय होते हैं.