देहरादून: अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव का असर तेल के दामों पर साफ दिखने लगा है. क्योंकि भारत ज्यादा तेल ईरान से ही आयात करता है. बीते दिनों की अपेक्षा पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. भले ही इजाफा मामूली हो लेकिन इसका असर लोगों में पड़ना लाजिमी है.
तेल विपणन कंपनी के अनुसार राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल की कीमत 77.33 और डीजल का मूल्य भी 69.30 रुपये प्रति लीटर का रेट रहा. वहीं बीते दिन देहरादून में पेट्रोल 77.19 और डीजल 68.99 रुपये प्रति लीटर था.
पढ़ें-मुरादाबाद रेल मंडल ने जारी किया टोल फ्री नंबर, यात्री कर सकेंगे शिकायत
वहीं बात हल्द्वानी की करें तो आज शहर में पेट्रोल 76.89 और डीजल 68.85 रुपये प्रति लीटर दाम है. वहीं आज हल्द्वानी में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं.
काशीपुर में आज में पेट्रोल 77.10 और डीजल 69.09 रुपये प्रति लीटर दाम है. वहीं बीते दिन शहर में पेट्रोल 77.08 और डीजल के दाम 69.02 रुपये प्रति लीटर था.
वहीं हरिद्वार में आज पेट्रोल के दाम 76.80 और डीजल 68.74 रुपये प्रति लीटर है. आज पट्रोल के दाम में 3 पैसे वृद्धि हुई और डीजल के दाम में 9 पैसे वृद्धि हुई.