ETV Bharat / state

कल पहली ट्रेन पहुंचेगी योगनगरी ऋषिकेश, हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस अब यहां से चलेगी

अभी शुरुआत में चार ट्रेनों के संचालन को अनुमति मिली है. पहली ट्रेन सोमवार को सुबह 10.25 बजे जम्मू से ऋषिकेश पहुंचेंगी. ऋषिकेश से जम्मू के बीच में ये ट्रेन हफ्ते में एक दिन सोमवार को चलेगी.

yoganagari railway station
योग नगरी ऋषिकेश
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 10:20 PM IST

ऋषिकेश: नए रेलवे स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश से सोमवार (11 जनवरी) को रेलगाड़ियों का संचालन शुरू हो जाएगा. कुल 9 एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से किया जाना है. इसके अलावा 3 पैसेंजर ट्रेनें भी यहां से संचालित होनी है. इसके अलावा 3 पैसेंजर ट्रेनें भी यहां से संचालित होनी है. खास बात यह है कि एक्सप्रेस ट्रेनों में मुबंई से लेकर जम्मू तक के लिए ट्रेने शामिल हैं. पहले चरण में सोमवार से चार ट्रेन का संचालन होगा.

योग नगरी रेलवे स्टेशन के प्रबंधक जीएस परिहार ने बताया अभी शुरुआत में चार ट्रेनों के संचालन को अनुमति मिली है. पहली ट्रेन सोमवार को सुबह 10.25 बजे जम्मू से ऋषिकेश पहुंचेंगी. ऋषिकेश से जम्मू के बीच में ये ट्रेन हफ्ते में एक दिन सोमवार को चलेगी. दूसरी ट्रेन प्रयागराज (इलाहाबाद) से योग नगरी ऋषिकेश आएगी, जो सप्ताह में तीन दिन चलेगी. सोमवार को ये गाड़ी दोपहर 1.40 पर आएगी. 14.25 से ये गाड़ी योग नगरी से प्रयागराज के लिए रवाना होगी. पहले दिन 11 जनवरी में ये दो गाड़िया होगी, जिनका संचालन होना है.

पढ़ें- महाकुंभ: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, उत्तर रेलवे ने मुख्यालय से मांगी 8 अतिरिक्त ट्रेन

प्रबंधक जीएस परिहार ने बताया कि इन दोनों गाड़ियों के अलावा तीसरी ट्रेन उदयपुर से योग नगरी आएगी. ये भी सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, शुक्रवार और रविवार) है. चौथी ट्रेन हावड़ा से देहरादून के बीच चलती थी, वो ट्रेन अब देहरादून के बचाए योग नगरी से चलेगी. ये भी सप्ताह में तीन दिन है. हावड़ा से योग नगरी के बीच चलने वाली ये ट्रेन 14 जनवरी से चलेगी. इसके बाद से इस ट्रेन का रोज संचालन होगा.

कुल नौ ट्रेनों का होगा संचालन

  • योन नगरी ऋषिकेश के फिरोजपुर एक्सप्रेस.
  • योगा एक्सप्रेस (योन नगरी ऋषिकेश- अहमदाबाद).
  • योन नगरी ऋषिकेश- लोकमान्य तिलक (मुबंई).
  • योन नगरी ऋषिकेश-कटरा.
  • जम्मू से ऋषिकेश.
  • योन नगरी ऋषिकेश- बाड़मेर.
  • योन नगरी ऋषिकेश- प्रयागराज (पूना एक्सप्रेस).

पैसेंजर ट्रेन

  • दिल्ली-ऋषिकेश.
  • दिल्ली-ऋषिकेश.
  • हरिद्वार-ऋषिकेश आने जाने के लिए दो ट्रेनें और बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन शामिल है.

बता दें कि हरिद्वार-ऋषिकेश आने जाने के लिए दो ट्रेन और बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन शामिल है. योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का पहला स्टेशन है, जो विगत वर्ष बनकर तैयार हो गया था। ट्रायल के पश्चात योग नगरी ऋषिकेश से रेलगाड़ियों के संचालन को हरी झंडी दे दी गई थी. मगर, इसी बीच लॉकडाउन के चलते देशभर में रेल सेवाएं रोक दी गई. इससे योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू नहीं हो पाया था. लंबे इंतजार के बाद आखिर रेलवे ने लंबी दूरी की चार रेलगाड़ियों के साथ तीर्थनगरी ऋषिकेश को रेल सेवाओं की सौगात दी है. रेलवे ने हरिद्वार और देहरादून से संचालित होने वाली चार रेलगाड़ियों का विस्तार यहां तक किया है, जिनमें अब तक जम्मू से हरिद्वार के बीच संचालित होने वाली रेलगाड़ी ऋषिकेश से संचालित होगी.

ऋषिकेश: नए रेलवे स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश से सोमवार (11 जनवरी) को रेलगाड़ियों का संचालन शुरू हो जाएगा. कुल 9 एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से किया जाना है. इसके अलावा 3 पैसेंजर ट्रेनें भी यहां से संचालित होनी है. इसके अलावा 3 पैसेंजर ट्रेनें भी यहां से संचालित होनी है. खास बात यह है कि एक्सप्रेस ट्रेनों में मुबंई से लेकर जम्मू तक के लिए ट्रेने शामिल हैं. पहले चरण में सोमवार से चार ट्रेन का संचालन होगा.

योग नगरी रेलवे स्टेशन के प्रबंधक जीएस परिहार ने बताया अभी शुरुआत में चार ट्रेनों के संचालन को अनुमति मिली है. पहली ट्रेन सोमवार को सुबह 10.25 बजे जम्मू से ऋषिकेश पहुंचेंगी. ऋषिकेश से जम्मू के बीच में ये ट्रेन हफ्ते में एक दिन सोमवार को चलेगी. दूसरी ट्रेन प्रयागराज (इलाहाबाद) से योग नगरी ऋषिकेश आएगी, जो सप्ताह में तीन दिन चलेगी. सोमवार को ये गाड़ी दोपहर 1.40 पर आएगी. 14.25 से ये गाड़ी योग नगरी से प्रयागराज के लिए रवाना होगी. पहले दिन 11 जनवरी में ये दो गाड़िया होगी, जिनका संचालन होना है.

पढ़ें- महाकुंभ: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, उत्तर रेलवे ने मुख्यालय से मांगी 8 अतिरिक्त ट्रेन

प्रबंधक जीएस परिहार ने बताया कि इन दोनों गाड़ियों के अलावा तीसरी ट्रेन उदयपुर से योग नगरी आएगी. ये भी सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, शुक्रवार और रविवार) है. चौथी ट्रेन हावड़ा से देहरादून के बीच चलती थी, वो ट्रेन अब देहरादून के बचाए योग नगरी से चलेगी. ये भी सप्ताह में तीन दिन है. हावड़ा से योग नगरी के बीच चलने वाली ये ट्रेन 14 जनवरी से चलेगी. इसके बाद से इस ट्रेन का रोज संचालन होगा.

कुल नौ ट्रेनों का होगा संचालन

  • योन नगरी ऋषिकेश के फिरोजपुर एक्सप्रेस.
  • योगा एक्सप्रेस (योन नगरी ऋषिकेश- अहमदाबाद).
  • योन नगरी ऋषिकेश- लोकमान्य तिलक (मुबंई).
  • योन नगरी ऋषिकेश-कटरा.
  • जम्मू से ऋषिकेश.
  • योन नगरी ऋषिकेश- बाड़मेर.
  • योन नगरी ऋषिकेश- प्रयागराज (पूना एक्सप्रेस).

पैसेंजर ट्रेन

  • दिल्ली-ऋषिकेश.
  • दिल्ली-ऋषिकेश.
  • हरिद्वार-ऋषिकेश आने जाने के लिए दो ट्रेनें और बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन शामिल है.

बता दें कि हरिद्वार-ऋषिकेश आने जाने के लिए दो ट्रेन और बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन शामिल है. योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का पहला स्टेशन है, जो विगत वर्ष बनकर तैयार हो गया था। ट्रायल के पश्चात योग नगरी ऋषिकेश से रेलगाड़ियों के संचालन को हरी झंडी दे दी गई थी. मगर, इसी बीच लॉकडाउन के चलते देशभर में रेल सेवाएं रोक दी गई. इससे योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू नहीं हो पाया था. लंबे इंतजार के बाद आखिर रेलवे ने लंबी दूरी की चार रेलगाड़ियों के साथ तीर्थनगरी ऋषिकेश को रेल सेवाओं की सौगात दी है. रेलवे ने हरिद्वार और देहरादून से संचालित होने वाली चार रेलगाड़ियों का विस्तार यहां तक किया है, जिनमें अब तक जम्मू से हरिद्वार के बीच संचालित होने वाली रेलगाड़ी ऋषिकेश से संचालित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.