ETV Bharat / state

श्यामपुर में खुला स्थायी आधार केंद्र, 17 ग्राम सभा के लोगों मिलेगा लाभ

author img

By

Published : Jun 16, 2022, 10:23 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 10:42 PM IST

17 ग्राम सभा के ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने को अब ऋषिकेश जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. श्यामपुर में स्थायी आधार केंद्र खोला गया है. अब ग्रामीण यहां नए आधार कार्ड बनवा सकेंगे. साथ ही आधार कार्ड में अंकित त्रुटियों को भी बदला जा सकेगा.

Permanent Aadhar Center Open in shyampur
श्यामपुर में खुला स्थायी आधार केंद्र

ऋषिकेश: श्यामपुर न्याय पंचायत अंतर्गत 17 ग्राम सभा के ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने और त्रुटियां सुधारने के लिए कई किलोमीटर की दूरी तय कर शहर में जाना पड़ रहा था, लेकिन अब ग्रामीणों को श्यामपुर में ही स्थायी केंद्र मिल चुका है. जिसमें वर्किंग डे में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नए आधार कार्ड बनाए जाएंगे और आधार कार्ड में अंकित त्रुटियों को भी बदला जा सकेगा.

बता दें यह व्यवस्था पूर्व में भी चली, लेकिन कोरोना महामारी के समय यह व्यवस्था बाधित हो गई थी. 2 साल केंद्र बंद होने के कारण 17 ग्राम सभा के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ग्रामीणों को कई मीटर किलोमीटर की दूरी तय कर जाम से जूझते हुए ऋषिकेश आधार कार्ड बनवाने के लिए जाना पड़ रहा था, लेकिन अब जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड़ एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयासों से पुनः आधार कार्ड केंद्र स्थाई तौर पर क्षेत्र में खुल पाया है.

ये भी पढ़ें: साइबर ठगों ने धोखाधड़ी का निकाला नया तरीका, DGP की फोटो व्हाट्सएप पर लगाकर लोगों को भेज रहे मैसेज

जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड़ ने कहा ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने और उसमें अंकित त्रुटियों को सुधारने के लिए कई किलोमीटर की दूरी तय कर ऋषिकेश का रुख करना पड़ रहा था. इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए आखिरकार पुनः श्यामपुर न्याय पंचायत अंतर्गत आने वाली 17 ग्राम सभा के ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने वाला केंद्र खुल गया.

ऋषिकेश: श्यामपुर न्याय पंचायत अंतर्गत 17 ग्राम सभा के ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने और त्रुटियां सुधारने के लिए कई किलोमीटर की दूरी तय कर शहर में जाना पड़ रहा था, लेकिन अब ग्रामीणों को श्यामपुर में ही स्थायी केंद्र मिल चुका है. जिसमें वर्किंग डे में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नए आधार कार्ड बनाए जाएंगे और आधार कार्ड में अंकित त्रुटियों को भी बदला जा सकेगा.

बता दें यह व्यवस्था पूर्व में भी चली, लेकिन कोरोना महामारी के समय यह व्यवस्था बाधित हो गई थी. 2 साल केंद्र बंद होने के कारण 17 ग्राम सभा के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ग्रामीणों को कई मीटर किलोमीटर की दूरी तय कर जाम से जूझते हुए ऋषिकेश आधार कार्ड बनवाने के लिए जाना पड़ रहा था, लेकिन अब जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड़ एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयासों से पुनः आधार कार्ड केंद्र स्थाई तौर पर क्षेत्र में खुल पाया है.

ये भी पढ़ें: साइबर ठगों ने धोखाधड़ी का निकाला नया तरीका, DGP की फोटो व्हाट्सएप पर लगाकर लोगों को भेज रहे मैसेज

जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड़ ने कहा ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने और उसमें अंकित त्रुटियों को सुधारने के लिए कई किलोमीटर की दूरी तय कर ऋषिकेश का रुख करना पड़ रहा था. इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए आखिरकार पुनः श्यामपुर न्याय पंचायत अंतर्गत आने वाली 17 ग्राम सभा के ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने वाला केंद्र खुल गया.

Last Updated : Jun 16, 2022, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.