देहरादून: राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को उत्तराखंड प्रीमियर लीग के क्लोजिंग सेरेमनी में म्यूजिकल कंसर्ट आयोजित किया गया. जहां गढ़वाली लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी और अनिल बिष्ट के परफॉर्मेंस के बाद पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर परमिश वर्मा ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी.
उत्तराखंड प्रीमियर लीग के ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सिंगर बी प्राक ने अपनी आवाज से धमाल मचाया था. इसके अलावा भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी और गेस्ट अपीयरेंस में मशहूर एक्टर सोनू सूद मौजूद रहे थे. वहीं रविवार को क्लोजिंग सेरेमनी में पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा मौजूद रहे. खास बात है कि परमिश वर्मा खुद ही अपनी टोयोटा लैंड क्रूजर कार ड्राइव कर चंडीगढ़ से देहरादून पहुंचे. परमिश वर्मा ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम में स्टोरी के जरिए शेयर भी की.
अपने फोन से बनाई फैंस की वीडियो, चस्मा उठाकर दिया: पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा की देहरादून में परफॉर्मेंस देखने लायक थी. पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा का क्रेज ग्राउंड में पहुंचने से पहले ही उनके फैंस में नजर आ रहा था. आलम ये था कि जैसे ही परमिश वर्मा की लैंड क्रूज कार ने स्टेडियम में एंट्री ली, स्टेडियम में बैठे उनके फैंस बेहद जोश में आ गए. फैंस का जोश देखकर सिंगर परमिश वर्मा ने खुद अपना फोन निकाला और अपने फैंस की वीडियो बनाई. उन्होंने वीडियो को इंस्टाग्राम के स्टोरी पर शेयर भी किया है.
परमिश वर्मा का क्रेज ग्राउंड पर इतना ज्यादा था कि उनके मंच पर आने से पहले ही उनके फैंस चिल्लाने लगे और उन्होंने भी एक छोटी सी कोशिश अपने फैंस से मिलने की. इस दौरान एक फैंस का चश्मा नीचे गिर गया जिसे खुद परमिश वर्मा ने उठाकर उसे वापस किया. परमिश वर्मा लगातार अपने फ्रेंड्स के नजदीक जाते नजर आए.
ये भी पढ़ेंः UPL में गूंजी 'उत्तराखंडियत', गढ़रत्न नेगी दा ने बताया भावनाओं की जीत, पांडवाज ने भी कही दिल की बात