ETV Bharat / state

गैरसैंण में आज से बजट सत्र की शुरुआत, लोगों की बढ़ी उम्मीदें

author img

By

Published : Feb 28, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 6:07 AM IST

आज से गैरसैंण में त्रिवेंद्र सरकार का बजट सत्र होने जा रहा है. प्रदेश की जनता को राहत देते हुए इस बजट में कई ऐतिहासिक फैसले लिए जा सकते हैं.

peoples-expectations-from-trivandra-governments-budget
एक मार्च से गैरसैंण में शुरू होगा बजट सत्र

मसूरी: आज से गैरसैंण में बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. ये सत्र 10 मार्च तक चलेगा. 4 मार्च को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य का बजट पेश करेंगे. बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा पर ज्यादा आवंटन होने की उम्मीद जताई जा रही है. विधानसभा में सबसे पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा उसके बाद बजट सत्र की शुरुआत होगी.

एक मार्च से गैरसैंण में शुरू होगा बजट सत्र

एक मार्च से शुरू होने जा रहे बजट सत्र की तैयारियों को सरकार और विधानसभा प्रशासन ने अंतिम रूप दे दिया है. माना जा रहा है कि, चुनावी साल होने की वजह से सरकार बजट में लोकलुभावन घोषणाएं कर सकती है. रावत सरकार का अंतिम और चुनावी बजट होने के कारण आम लोगों को एक बार फिर उम्मीद हैं. जिसको लेकर राज्य की जनता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. भाजपा सरकार का यह पांचवां बजट है.

पढ़ें- हरिद्वार में महानिर्वाणी अखाड़े ने की धर्मध्वजा की स्थापना, ध्वजा के नीचे संपन्न होंगे कुंभ कार्य

चुनावी वर्ष होने के कारण इस बजट सत्र से लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है. स्थानीय व्यापारी भी बजट सत्र से काफी आस लगाए हुए हैं. जिस प्रकार से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि हुई है. उससे आम जनता को घर परिवार चलाने में काफी परेशानी हो रही है. इसी को देखते हुए आम जनता को विश्वास है कि इस बजट सत्र में राज्य सरकार मध्यम और निचले तबके लोगों का खास ख्याल रखेगी.

पढ़ें- हरिद्वार: माघ पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जानिए क्या है महत्व

प्रदेश की जनता को राहत देते हुए इस बजट में कई ऐतिहासिक फैसले लिए जा सकते हैं. बजट सत्र को लेकर स्थानीय निवासी धनवीर कुमांई ने कहा कि इस बजट सत्र को लेकर आम नागरिक को राज्य सरकार से खासी उम्मीद हैं, लगता है कि इस बजट में लोगों को कुछ न कुछ राहत मिलेगी.

पढ़ें- बेटियों के नाम से जाने जाएंगे नैनीताल जिले के गांव, CM ने की योजना की शुरुआत

स्मृति भी बजट को लेकर खासी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को महिलाओं का खास ध्यान रखना होगा. रसोई गैस सिलेंडर और आम जरूरत की चीजों के दामों में कटौती कर महिलाओं को राहत देनी होगी.

पढ़ें- मिलिए लकड़ी के इन कलाकारों से, पीढ़ियों से संजोए हुए हैं काष्ठकला

व्यापारी जगजीत कुकरेजा कहते हैं कि कोरोना काल में व्यापारियों को खासी हानि हुई है. उन्होंने मांग की कि सरकार व्यापारियों को आर्थिक सहायता दे. इसके साथ ही करो में भी सरकार को कमी करनी चाहिए.

पढ़ें- दायित्वधारी प्रेमदत्त जुयाल और बेबी असवाल का टिहरी पहुंचने पर जोरदार स्वागत

वहीं, व्यापार संघ के निवर्तमान अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बजट सत्र को लेकर कहा कि पर्यटन प्रदेश होने के नाते सरकार को पर्यटन क्षेत्र का विकास और वहां के मार्गों का रखरखाव करना होगा. साथ ही प्रदेश में पलायन बहुत बड़ी समस्या है. सरकार स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करें और व्यापारियों के करों में कटौती करें. साथ ही महंगाई पर नियंत्रण करने के लिए बजट में ठोस कदम उठाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बजट सत्र से प्रदेश की जनता को बहुत उम्मीदें हैं. हम आशा करते हैं कि प्रदेश सरकार जनता की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करें.

मसूरी: आज से गैरसैंण में बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. ये सत्र 10 मार्च तक चलेगा. 4 मार्च को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य का बजट पेश करेंगे. बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा पर ज्यादा आवंटन होने की उम्मीद जताई जा रही है. विधानसभा में सबसे पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा उसके बाद बजट सत्र की शुरुआत होगी.

एक मार्च से गैरसैंण में शुरू होगा बजट सत्र

एक मार्च से शुरू होने जा रहे बजट सत्र की तैयारियों को सरकार और विधानसभा प्रशासन ने अंतिम रूप दे दिया है. माना जा रहा है कि, चुनावी साल होने की वजह से सरकार बजट में लोकलुभावन घोषणाएं कर सकती है. रावत सरकार का अंतिम और चुनावी बजट होने के कारण आम लोगों को एक बार फिर उम्मीद हैं. जिसको लेकर राज्य की जनता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. भाजपा सरकार का यह पांचवां बजट है.

पढ़ें- हरिद्वार में महानिर्वाणी अखाड़े ने की धर्मध्वजा की स्थापना, ध्वजा के नीचे संपन्न होंगे कुंभ कार्य

चुनावी वर्ष होने के कारण इस बजट सत्र से लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है. स्थानीय व्यापारी भी बजट सत्र से काफी आस लगाए हुए हैं. जिस प्रकार से पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि हुई है. उससे आम जनता को घर परिवार चलाने में काफी परेशानी हो रही है. इसी को देखते हुए आम जनता को विश्वास है कि इस बजट सत्र में राज्य सरकार मध्यम और निचले तबके लोगों का खास ख्याल रखेगी.

पढ़ें- हरिद्वार: माघ पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जानिए क्या है महत्व

प्रदेश की जनता को राहत देते हुए इस बजट में कई ऐतिहासिक फैसले लिए जा सकते हैं. बजट सत्र को लेकर स्थानीय निवासी धनवीर कुमांई ने कहा कि इस बजट सत्र को लेकर आम नागरिक को राज्य सरकार से खासी उम्मीद हैं, लगता है कि इस बजट में लोगों को कुछ न कुछ राहत मिलेगी.

पढ़ें- बेटियों के नाम से जाने जाएंगे नैनीताल जिले के गांव, CM ने की योजना की शुरुआत

स्मृति भी बजट को लेकर खासी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को महिलाओं का खास ध्यान रखना होगा. रसोई गैस सिलेंडर और आम जरूरत की चीजों के दामों में कटौती कर महिलाओं को राहत देनी होगी.

पढ़ें- मिलिए लकड़ी के इन कलाकारों से, पीढ़ियों से संजोए हुए हैं काष्ठकला

व्यापारी जगजीत कुकरेजा कहते हैं कि कोरोना काल में व्यापारियों को खासी हानि हुई है. उन्होंने मांग की कि सरकार व्यापारियों को आर्थिक सहायता दे. इसके साथ ही करो में भी सरकार को कमी करनी चाहिए.

पढ़ें- दायित्वधारी प्रेमदत्त जुयाल और बेबी असवाल का टिहरी पहुंचने पर जोरदार स्वागत

वहीं, व्यापार संघ के निवर्तमान अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बजट सत्र को लेकर कहा कि पर्यटन प्रदेश होने के नाते सरकार को पर्यटन क्षेत्र का विकास और वहां के मार्गों का रखरखाव करना होगा. साथ ही प्रदेश में पलायन बहुत बड़ी समस्या है. सरकार स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करें और व्यापारियों के करों में कटौती करें. साथ ही महंगाई पर नियंत्रण करने के लिए बजट में ठोस कदम उठाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बजट सत्र से प्रदेश की जनता को बहुत उम्मीदें हैं. हम आशा करते हैं कि प्रदेश सरकार जनता की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करें.

Last Updated : Mar 1, 2021, 6:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.