डोईवाला: भोगपुर मार्ग पर सिला की चौकी पर्यटक स्थल के लिए भी जाना जाता है. यहां पर जाखन नदी सैलानियों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करती है. लेकिन कुछ समय से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की मौजूदगी से लोग परेशान हैं. साथ ही स्थानीय लोग क्षेत्र का माहौल खराब करने की शिकायत कर रहे हैं. वहीं शीला की चौकी पर पुलिस चौकी बनाने की मांग भी कर रहे हैं.
क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल पुंडीर ने बताया कि शिला की चौकी के पास जाखन नदी के पुल पर कुछ समय से असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है. जिससे सनगांव,नाहीकला, आने-जाने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस चौकी दूर होने के चलते असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई नहीं हो पाती है.
ये भी पढ़ें: काउंसलिंग के लिए नहीं पहुंची MLA पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला, पड़ी फटकार
वहीं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुबोध जायसवाल ने बताया कि कुछ लोग उत्तराखंड की संस्कृति से छेड़छाड़ कर रहे हैं और खूबसूरत पर्यटन स्थलों को मौजमस्ती का अड्डा बना रहे हैं. जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने भी सिला की चौकी पर पुलिस चौकी खोलने की मांग की.
ये भी पढ़ें: ईमानदारी की मिसाल: सड़क पर मिली 'सोने की नथ' पुलिस को लौटाई
रानीपोखरी थाना इंचार्ज दीपक धारीवाल ने बताया कि शीला की चौकी पर जैसे ही असामाजिक तत्व के पहुंचने की सूचना मिलती है, पुलिस टीम को तत्परता से भेजा जाता है. साथ ही माहौल खराब करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं चीता पुलिस को शीला की चौकी पर लगातार गश्त लगाने के निर्देश दिए हैं.