डोईवाला: नगर पालिका क्षेत्र के केशवपुरी और राजीव नगर में सड़कों की हालत खस्ताहाल है. इन इलाकों में कई वर्षों से सड़कों के निर्माण का कार्य नहीं हुआ है. जबकि, अन्य जगहों पर कई-कई बार सड़के बन चुकी है. जिसको लेकर ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से शिकायत की है. साथ ही टूटी सड़कों को जल्द से जल्द बनाने की मांग की है.
ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग पर केशवपुरी और राजीव नगर की सड़कों को अनदेखा करने का आरोप लगाया है.
पढ़ें:जगन्नाथ रथयात्रा पर पुरी में कर्फ्यू, केवल सेवक ही खींचेंगे रथ
ग्रामीणों का कहना है कि सड़के टूटी होने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. उन्होंने कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी दी है कि अगर सकड़ों पर जल्द दुरुस्तीकरण का काम नहीं किया गया तो वे सड़क पर जाम लगाएंगे.