ऋषिकेश: प्रदेश में चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन धरातल पर सभी दावे खोखले नजर आ रहे हैं. चारधाम यात्रा के दौरान पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को बस नहीं मिलने के कारण कई घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. साथ ही कर्मचारियों द्वारा पर्यटकों से अभद्रता के भी मामले सामने आ रहे हैं.
इन दिनों पहाड़ों पर जाने वाले लोकल यात्रियों के साथ चारधाम यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकतर बसें चार धाम यात्रा रूट पर लगाई गई हैं. रविवार सुबह से ही बड़ी संख्या में यात्री पौड़ी, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग जाने के लिए कई घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन बस न मिलने से नाराज यात्रियों ने रोडवेज कर्मचारी से बात की तो कर्मचारी अभद्रता करने लगा. इससे नाराज यात्रियों ने हंगामा किया.
ये भी पढ़ें: दक्षिण भारत से आए IMA कैडेट्स के परिजनों ने बताया गौरवपूर्ण पल, बोले- बेटों ने साकार किया सपना
यात्रियों ने बताया कि सुबह 4 बजे से बस का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बस की सुविधा अभी तक नहीं मुहैया हो पाई है. वहीं, उन्होंने टैक्सी बुक कर जाने की बात कही तो छोटी गाड़ी वालों ने भी मुंह मांगे दाम बोलते हुए 5 हजार रुपये मांगने शुरू कर दिए.
संयुक्त रोटेशन अध्यक्ष भोला दत्त जोशी ने बताया कि रविवार को यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई, जिसके चलते थोड़ी परेशानी हो रही है. वहीं, परिवहन विभाग के पीटीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि यात्रियों को हो रही परेशानियों की शिकायत उनको मिली है, जिसके बाद इस समस्या का निदान कर दिया गया है.